Big Tragic Incident in Pavagarh: प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पावागढ़ में रोपवे टूटने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत

3372

Big Tragic Incident in Pavagarh: प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पावागढ़ में रोपवे टूटने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Pavagarh: Big Tragic Incident in Pavagarh: देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गुजरात के पंचमहल जिले में स्थित पावागढ़ में आज एक बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां मंदिर निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले सामान ले जा रहे रोपवे अचानक टूट गया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कई अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

जानकारी के अनुसार इस रोपवे का इस्तेमाल पावागढ़ महाकाली मंदिर और यज्ञशाला के निर्माण कार्य के लिए पहाड़ी पर भारी सामान पहुंचाने के लिए किया जा रहा था लेकिन अचानक मुख्य रस्सी टूट गई जिससे यह बड़ा हादसा हो गया।

IMG 20250906 WA0135

Pavagarh: Big Tragic Incident in Pavagarh:

दरअसल, यह रोपवे सिर्फ सामान ले जाने के लिए बनाया गया था, लेकिन हादसे के वक्त इस पर 6 मजदूर मौजूद थे. ये सभी इस हादसे का शिकार हो गए. मृतकों में 2 लिफ्ट ऑपरेटर, 2 मजदूर और 2 अन्य लोग शामिल हैं.

घटना की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।।शवों को नीचे उतारने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम तुरंत शुरू कर दिया गया.

Pavagarh: Big Tragic Incident in Pavagarh: हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि इस घटना के असली कारणों का पता लगाया जा सके. शुरुआती आशंका यही है कि रोपवे की रस्सी अचानक टूट गई, लेकिन तकनीकी टीम पूरे मामले की बारीकी से जांच करेगी.दसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

प्रशासन की टीमें मौके पर डटी हुई हैं। शुरुआती जांच में हादसे की वजह तार टूटना बताई जा रही है। फिलहाल तकनीकी कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।