Ratlam News: मुंबई से आए युवक के पास से 24 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण जब्त

1577
Gold Price

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाहर से एक युवक को 24 लाख रुपए के सोने के आभूषणों के साथ हिरासत में लिया है। युवक आज सुबह की अवंतिका एक्सप्रेस से मुंबई से रतलाम पंहुचा था।उसके पास आभुषणों के बारे में कोई जरुरी दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।

WhatsApp Image 2022 02 18 at 6.31.10 PM

मामले की सूचना पुलिस ने इंदौर के जीएसटी व आयकर विभाग को दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मुंबई से रतलाम पंहुची अवंतिका एक्सप्रेस से एक युवक स्टेशन पर उतरा और स्टेशन के बाहर आकर खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा था।इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि युवक के पास बैग में अवैध रूप से सोना रखा हुआ है।मामले को लेकर पुलिस ने युवक से बैग की तलाशी देने का कहा तो उसके द्वारा बैग की तलाशी देने में आनाकानी करने पर उसे थाने ले जाया गया।जहां पुलिस द्वारा बेग की तलाशी लेने पर बैग में करीब 24 लाख रुपए के 490 ग्राम सोने के आभुषण पाए गए।

पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम पुष्पेंद्र पिता रवि जाट निवासी ग्राम बिलपांक बताया है।उसका कहना है कि सोना व्यापारी सुभाष सेठ का है और इन आभुषणों को मुंबई पालिश कराने ले जाना बताया।

जीआरपी ने इंदौर के जीएसटी व आयकर विभाग को मामले की जानकारियां दी है।विभाग अब इस मामले में आगे की पड़ताल करेगा।