Eye Donation : भारती चौरड़िया का निधन परिजनों ने दी नेत्रदान की सहमति!

390

Eye Donation : भारती चौरड़िया का निधन परिजनों ने दी नेत्रदान की सहमति!

 

Ratlam : शहर की राजबाग कॉलोनी निवासी भारती पति आनन्दीलाल चौरड़िया का शुक्रवार को निधन हो गया था, समाजसेवी एवं नेत्रम संस्था के सदस्य सुशील मीनू माथुर ने मृतक के परिजनों व सुपुत्र महावीर चौरड़िया को भारती के नेत्रदान करने हेतु प्रेरित किया।

परिजनों व सुपुत्र की सहमति मिलने पर संस्था द्वारा बड़नगर गीता भवन न्यास एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ जीएल ददरवाल को सुचित किया गया, सूचना पर डॉ ददरवाल अपनी टीम के साथ रतलाम पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की। शीतल भंसाली, ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढालवानी, गिरधारीलाल वर्धानी सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहें। अंत में नेत्रम संस्था द्वारा मृतक भारती चौरड़िया के परिजनों को प्रशस्ति-पत्र भेंटकर उनकी उदारता के लिए साधुवाद दिया!