
‘Swarna Prasadam’: दिवाली पर जयपुर में बनी देश की सबसे महंगी मिठाई ! 1,11,000 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा है कीमत!
जयपुर की एक मशहूर स्वीट शॉप ने दिवाली के लिए पेश की देश की सबसे महंगी मिठाई ‘स्वर्ण प्रसादम’. 1,11,000 रुपये प्रति किलो कीमत वाली यह मिठाई शुद्ध सोने और प्रीमियम ड्राईफ्रूट से बनाई गई है.
जयपुर की एक स्वीट शॉप ने तैयार की है देश की सबसे महंगी मिठाई. ‘स्वर्ण प्रसादम’ नाम की यह मिठाई सिर्फ देखने में ही नहीं, बल्कि इसकी कीमत सुनकर भी लोग हैरान रह जाते हैं. 1,11,000 रुपये प्रति किलो कीमत वाली इस मिठाई में 24 कैरट शुद्ध सोना, चिलगोजे, केसर और जैन मंदिर का खास गोल्ड वर्क शामिल है. यह मिठाई दिवाली की मिठास में शाही ट्विस्ट जोड़ रही है.

जयपुर की यह मिठाई दुकान दिवाली के त्योहार पर कुछ खास पेश कर रही है. ‘स्वर्ण प्रसादम’ को बनाने में सबसे कीमती ड्राईफ्रूट चिलगोजे का इस्तेमाल किया गया है. इस मिठाई पर 24 कैरट शुद्ध सोने की भस्म चढ़ाई गई है, जिसे खाने योग्य बनाया गया है. मिठाई में केसर और जैन मंदिर से लाया गया गोल्डन वर्क भी लगाया गया है. इसके ऊपर पाइन नट्स की सजावट इसे और भी आकर्षक बनाती है.

यह मिठाई भारत की सबसे महंगी मिठाई बन गई है. इसकी पैकिंग भी शाही अंदाज में की गई है, ताकि ग्राहक इसे किसी खास गहने की तरह महसूस कर सकें. स्वाद में यह मिठाई बेहद खास है और स्वास्थ्य के लिहाज से भी फायदेमंद मानी जा रही है.





