Container Fire: 8 km तक दौड़ाता रहा चालक: सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

259

Container Fire: 8 km तक दौड़ाता रहा चालक: सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बीती रात एक हैरान कर देने वाला हादसा हुआ, जब साड़ियों से भरे कंटेनर में बिजली का तार टूटने से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी भयानक हो गईं कि आसपास के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। लेकिन कंटेनर चालक ने अद्भुत साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए लपटों से घिरे वाहन को आबादी वाले क्षेत्र से निकालकर करीब आठ किलोमीटर दूर खुले मैदान की ओर दौड़ा दिया।

घटना रात करीब साढ़े दस बजे की है। सूरत से साड़ियों का माल लेकर आ रहा यह कंटेनर जैसे ही हाथरस के मधुगढ़ी इलाके के पास पहुंचा, तभी ऊपर से गुजरी बिजली की लाइन का तार टूटकर वाहन पर गिर पड़ा। तार के गिरते ही चिंगारी उठी और कंटेनर में आग लग गई। कुछ ही पलों में साड़ियों की गांठें धधकने लगीं और आग ने पूरे कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया।

IMG 20251027 WA0110

स्थिति की गंभीरता समझते हुए चालक ने तुरंत इंजन चालू रखा और वाहन को भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से दूर ले जाने लगा। इस दौरान पीछे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस के वाहन लगातार कंटेनर का पीछा करते रहे। करीब आठ किलोमीटर तक जलते हुए कंटेनर को दौड़ाने के बाद चालक ने उसे नगला भुस तिराहे के पास रोका, जहां दमकल कर्मियों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कंटेनर में करीब 85 गांठें साड़ियों की थीं, जिनकी अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है। आग और पानी के कारण लाखों का नुकसान हुआ, लेकिन चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। यदि वाहन आबादी वाले इलाके में रुक जाता, तो आग आसपास के मकानों और दुकानों तक फैल सकती थी।

प्रशासन ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि खतरे के समय चालक की तत्परता और साहस कई जिंदगियां बचा सकता है।