
भोपाल के SDM विनोद सोनकिया करेंगे 23 वीं एशिया मास्टर्स चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व, 28 देशों के एथलेटिक्स के साथ रेस लगाएंगे
भोपाल: चेन्नई में 5 से 9 नवंबर के बीच होने जा रही 23वीं एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एमपी के ‘फ्लाइंग’ अफसर विनोद सोनकिया भी दौड़ेंगे। 53 साल के सोनकिया भोपाल जिले में हुजूर एसडीएम के पद पर पदस्थ हैं। वे चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से 200 और 400 मीटर दौड़ लगाएंगे।
इस चैपिंयनशिप के लिए एसडीएम सोनकिया इन दिनों लगातार अभ्यास कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में भारत सहित एशिया महाद्वीप के 28 देश के एथलेटिक्स हिस्सा लेंगे। इसके लिए डिप्टी कलेक्टर सोनकिया हर रोज 3 से 4 घंटे पसीना बहा रहे थे। इसी साल मार्च में उन्होंने ओपन स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 200 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता था।
इन प्रतियोगिताओं में जीत चुके हैं पदक
एसडीएम विनोद सोनकिया ने कई मेडल जीते। सिविल सर्विसेस में 3 सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। वहीं, ओपन मास्टर में उनके पास 7 मेडल है। साल 2013 में वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स ब्राजील में हुई थी। 2014 में एशियन चैम्पियनशिप जापान और 2016 में सिंगापुर में हुई एशियन चैम्पियनशिप में भी मेडल जीत चुके हैं।





