
‘Pregnant Job Service’ के नाम पर साइबर ठगी का नया जाल: पुणे में कॉन्ट्रैक्टर के उड़ाए 11 लाख रुपए
Mumbai: इंटरनेट पर अब धोखाधड़ी के नए-नए रूप सामने आ रहे हैं। लॉटरी, गिफ्ट कार्ड या इनाम के झांसे के बाद अब ठगों ने ‘प्रेग्नेंसी स्कैम’ का नया जाल बिछाया है। सोशल मीडिया पर ‘प्रेग्नेंट जॉब सर्विस’ के नाम से फैलाया जा रहा यह फर्जी ऑफर अब तक देशभर में करोड़ों की ठगी कर चुका है। हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में एक कॉन्ट्रैक्टर इस नए स्कैम का शिकार हुआ और 11 लाख रुपये गंवा बैठा।
कैसे होता है ‘प्रेग्नेंसी स्कैम’?
इस ठगी की शुरुआत एक आकर्षक ऑनलाइन विज्ञापन से होती है। विज्ञापन में लिखा होता है- “जरूरत है ऐसे पुरुषों की जो नि:संतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करने में मदद कर सकें, हर केस पर लाखों की कमाई।” फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे विज्ञापन लगातार फैलाए जा रहे हैं।

स्कैमर्स “Pregnant Job Service”, “Helping Infertile Women”, या “Fertility Donation Program” जैसे नामों से पेज और प्रोफाइल बनाते हैं।
लोगों का भरोसा जीतने के लिए वे फर्जी सरकारी दस्तावेज, झूठे मेडिकल सर्टिफिकेट और कभी-कभी मशहूर हस्तियों के नाम से नकली एग्रीमेंट भी दिखाते हैं, ताकि यह सब वैध लगे।
रजिस्ट्रेशन से ‘टैक्स’ तक ऐसे वसूलते हैं पैसे
एक बार व्यक्ति इस झांसे में फंस जाए, तो ठग विभिन्न मदों में पैसे मांगना शुरू कर देते हैं-
-रजिस्ट्रेशन फीस
-मेडिकल टेस्ट चार्ज
-टैक्स और लीगल फीस
पुणे पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस फर्जी नेटवर्क का बड़ा हिस्सा बिहार के नवादा जिले से संचालित हो रहा है। ठग अलग-अलग राज्यों में एजेंट बनाकर यह पूरा साइबर नेटवर्क चला रहे हैं।

शर्म और झिझक का फायदा उठाते हैं ठग
विशेषज्ञों के अनुसार इस स्कैम की सबसे बड़ी ताकत है- पीड़ितों की झिझक। चूंकि मामला प्रेग्नेंसी या यौन विषय से जुड़ा होता है, इसलिए लोग शिकायत दर्ज कराने से बचते हैं। ठग इसी मानसिकता का फायदा उठाकर कई बार पीड़ितों को ब्लैकमेल भी करते हैं।
ऐसे मामलों में पीड़ितों के पहचान पत्र, फोटो और चैट रिकॉर्ड का दुरुपयोग कर उनसे और पैसे ऐंठने या डिजिटल फिरौती (रैनसम) तक वसूलने के उदाहरण सामने आए हैं।

साइबर विशेषज्ञों की चेतावनी
साइबर अपराध विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के विज्ञापनों में दिखाए गए ऑफर पूरी तरह फर्जी और गैरकानूनी हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी “हेल्पिंग वूमन”, “डोनेशन सर्विस” या “प्रेग्नेंसी जॉब” जैसे विज्ञापन को देख तुरंत रिपोर्ट करें और कभी भी अज्ञात लिंक या अकाउंट पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
चेतावनी: डिजिटल दुनिया में हर ऑफर भरोसेमंद नहीं। यह मामला इस बात का बड़ा सबूत है कि ऑनलाइन दुनिया में हर चमकने वाली चीज़ सोना नहीं होती। जहां कुछ क्लिक से अवसर मिलते हैं, वहीं कुछ क्लिक से जीवन भर की पूंजी भी गंवाई जा सकती है।





