Palash-Smriti: प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे पलाश मुछाल ? अब बाबा से कौन सा आशीर्वाद लेने गए ?

256

Palash-Smriti: प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे पलाश मुछाल ? अब बाबा से कौन सा आशीर्वाद लेने गए ?

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल  की शादी को लेकर पिछले दिनों काफी चर्चाएं रही हैं।शादी की जितनी चर्चाएँ रही शादी रुकने या टूटने को लेकर उससे दुगनी ही रही होंगीं  शादी अचानक टलने के बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं।अक्सर जब व्यक्ति दर्द या पीड़ा से गुजर रहा होता है तो आध्यात्म की और झुकता है , इसी बीच पलाश को हाल ही में अपनी मां के साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम में देखा गया। वायरल तस्वीर में वो भीड़ के बीच बैठे दिखाई दिए, चेहरे पर फेस मास्क लगा हुआ था। उनकी मां और बॉडीगार्ड भी पास में मौजूद थे। तस्वीर वायरल होते ही सोशल मीडिया यूज़र्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने पलाश पर आलोचना की, जबकि कुछ ने इसे उनके आध्यात्मिक कदम के रूप में देखा। अब कौनसे मन्त्र मन को शान्ति देंगें यह प्रेमानंद महाराज ही बताएँगे .

इस घटना ने एक बार फिर शादी टलने की वजहों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, स्मृति के परिवार ने साफ किया कि शादी स्थगित होने का असली कारण उनके पिता की स्वास्थ्य समस्या थी। इस बीच पलाश का आश्रम जाना और वायरल तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

download

पलाश मुछाल  और स्मृति मंधाना की शादी पिछले महीने होने वाली थी जो अचानक पोस्टपोन कर दी गई क्योंकि शादी के दौरान स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आ गया था। इसके कुछ समय बाद, एसिडिटी की दिक्कतों की वजह से पलाश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिससे कपल के साथ रहने को लेकर अफवाहें फैलने लगीं। देरी के पीछे की वजह को लेकर अंदाजे लगाए जा रहे हैं, कुछ लोगों का दावा है कि पलाश की कथित बेवफाई इसकी वजह हो सकती है।

इस बीच एक बार फिर अफवाह आ रही हैं कि शादी अब 7 दिसंबर को पारिवारिक सदस्यों के बीच होगी ,इस खबर ने फैन्स को फिर उम्मीदें जगा दी  हालांकि, स्मृति के भाई, श्रवण मंधाना ने इन अफवाहों को गलत बताया है और कहा है कि शादी अभी भी रुकी हुई है और कोई नई तारीख पक्की नहीं हुई है।

स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टली, जानिए वजह