Actor Rajpal Yadav: अभिनेता राजपाल यादव बागेश्वर धाम पहुंचे:धीरेंद्र शास्त्री की माता ने दिया ‘गुल्लू’ नाम
छतरपुर: जाने-माने फ़िल्म कलाकार राजपाल यादव बागेश्वर धाम पहुंचे. राजपाल यादव ने बाबा बागेश्वर के साथ मिलकर खूब ठहाके लगाए. बाबा बागेश्वर की मां से भी राजपाल यादव मिले और अपनी कॉमेडी से मां को भी जमकर हंसाया. बाबा बागेश्वर की मां ने राजपाल का नाम गुल्लू रख दिया.
बुधवार को जाने-माने हास्य अभिनेता राजपाल यादव बालाजी के दरबार में माथा टेकने बागेश्वर धाम पहुंचे. राजपाल यादवने कहा “जिस उम्र में युवा भविष्य संवारने की योजना तैयार करते हैं, उस उम्र में महाराज श्री समाज का मार्गदर्शन कर रहे हैं. बागेश्वर धाम समानता और समदर्शिता की धारा प्रवाहित करने का प्रमुख केंद्र बन गया है.” राजपाल यादव ने भक्तों के साथ सेल्फी भी ली. इस दौरान राजपाल यादव ने बाला जी का आशीर्वाद लिया और गौशाला पहुंचकर गौमाता को चारा और गुड़ खिलाया.
बागेश्वर धाम में समदर्शी वातावरण
फिल्म कलाकार राजपाल यादव ने बाबा बागेश्वर से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. साथ ही वृंदावन के प्रख्यात संत प्रेमानंद महाराज से हुई मुलाकात के बारे में विचार साझा किये.

उन्होंने बाबा बागेश्वर की जन्मभूमि देखी और अपने अनुभव का एक वीडियो ब्लॉग भी बनाया. राजपाल यादव ने कहा “बागेश्वर धाम में छुआछूत, आडंबर और असमानता से परे एक सकारात्मक, पवित्र और समदर्शी वातावरण महसूस होता है. बाबा बागेश्वर युवाओं के लिए ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत हैं.”





