
IND vs SA: एस्कलेटर काम नहीं कर रहा था,भारतीय खिलाड़ियों को खुद उठाना पड़ा सामान,देखें वायरल वीडियो
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के दोनों मैच रोमांचक रहे हैं. रांची में खेला गया पहला मैच टीम इंडिया ने और रायपुर में खेला गया दूसरा वनडे दक्षिण अफ्रीका ने जीता. अब शनिवार, 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में होने वाला तीसरा मुकाबला सीरीज डिसाइडर होगा. भारतीय खिलाड़ी विशाखापट्टनम पहुंच गए हैं, लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एस्कलेटर पर गौतम गंभीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा को अपना सामान खुद उठाकर चढ़ना पढ़ रहा है. इससे एयरपोर्ट मैनेजमेंट का मजाक उड़ रहा है.
भारतीय खिलाड़ियों को एयरपोर्ट पर हुई परेशानी
वायरल वीडियो रायपुर एयरपोर्ट का बताया जा रहा है, जहां एस्कलेटर काम नहीं कर रहा था. जबकि 3 दिन पहले ही भारतीय और दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी यहां पहुंचे थे. ये वीडियो तब का है, जब भारतीय प्लेयर्स रायपुर से तीसरे वनडे के लिए विशाखापट्टनम जा रहे थे. वीडियो में नजर आ रहा है कि एस्कलेटर बंद है, चल नहीं रहा है.
एस्कलेटर पर सामान लेकर चढ़ना बहुत मुश्किल रहता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि गौतम गंभीर को भी अपना सामान खुद उठाकर चलना पड़ा. विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ियों को एस्कलेटर पर अपना सामान लेकर चलना पड़ा. रायपुर एयरपोर्ट मैनेजमेंट का सोशल मीडिया पर खूब मजाक भी बन रहा है.





