कुंवर पुष्पराजसिंह की रिपोर्ट
Bagli( Dewas): देवास जिले के बागली अनुभाग के 2 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए जबकि एक सुरक्षित घर लौट आया है। बच्चे के यूक्रेन में होने से परिजन परेशान हो रहे है।
बागली के समीप गांव नयापुरा के किसान राजमल राणा का पुत्र विकास राणा यूक्रेन के टरनोपिल में एमबीबीएस की 3 वर्ष से पढ़ाई कर रहा है।
जब विकास से हमारे संवाददाता ने फोन पर बात की तो उन्होंने बताया की वह वेस्ट साईट क्यू बार्डर से दूर है,इस लिये वहाँ हालात इतने खराब नहीं है लेकिन मॉल व मार्केट में भीड़ है, लोग लगातार खरीदी करके समान स्टॉक रख रहे हैं। हमने भी 10 दिन का सामान खरीदा है।
वही दूसरा छात्र चापड़ा के रहने वाले पंचायत सचिव किशोर यादव के पुत्र ऋषभ यादव ( देखिए वीडियो) है जो एमबीबीएस की तैयारी को लेकर यूक्रेन के डैम मार्क शहर में यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है। जिसके कोर्स पूरा होने में मात्र 3 माह का समय ही बचा है। जून में पढ़ाई पूरी होने के बाद घर आने की खुशी चल ही रही थी कि इसी बीच यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध छिड़ जाने की खबर आने पर परिवार के लोग और स्वयं ऋषभ परेशान नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपना स्वयं का एक वीडियो भी भेजा है। साथ ही दोनों छात्रों ने वंहा के हालात के भी कुछ वीडियो उपलब्ध करवाए है।
Also Read: KIssa-A-IAS-IPS: पूरे देश में चर्चा है इस IAS-IPS Couple की
वही उदयनगर जमसिंघ निवासी छात्र शुभम ब्रह्मक्षत्रिय युक्रेन के क्यू एयरपोर्ट से भारत पंहुचा है। और कल अपने घर भी जमसिंघ पंहुच गया है।