
MP News: नई शादी की अर्जी, पुरानी पत्नी की एंट्री और कलेक्टर कार्यालय बना अखाड़ा
सीहोर: सीहोर का कलेक्टर कार्यालय उस वक्त अखाड़ा बन गया, जब कानून के मंदिर में ही कानून की धज्जियाँ उड़ती नज़र आईं। एडीएम कोर्ट के बाहर जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला सीहोर कलेक्टर कार्यालय स्थित एडीएम कोर्ट का है। जानकारी के मुताबिक कन्नौज मिर्जी निवासी संजू सिंह एडीएम कोर्ट में दूसरी शादी की अनुमति के लिए आवेदन देने पहुंचा था। लेकिन जैसे ही इस बात की भनक उसकी पूर्व पत्नी को लगी, वह अपने बच्चों के साथ कोर्ट परिसर पहुंच गई।
पूर्व पत्नी ने एडीएम कोर्ट के बाहर ही शादी को लेकर आपत्ति दर्ज करानी शुरू की। इसी दौरान बात कहासुनी से बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।
बताया जा रहा है कि पूर्व पत्नी और बच्चों ने उसकी होने वाली नई पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा हुआ जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।





