Column’s record : चौकसे के कॉलम के प्रकाशन का रिकॉर्ड 

26 साल 117 दिन लगातार कॉलम लिखने का कीर्तिमान 

1022

Indore : फिल्म विषयों के लेखक जयप्रकाश चौकसे का जिस दिन ‘दैनिक भास्कर’ में आखिरी कॉलम (परदे के पीछे) प्रकाशित हुआ उस इस कॉलम के 26 साल पूरे हो गए थे और 117वां दिन था। लगातार कॉलम लिखकर जयप्रकाश चौकसे दुनिया के सबसे पहले स्तम्भकार हो गए हैं।

इस अनोखे विश्व रिकॉर्ड को The Book of worlds द्वारा दर्ज किया गया। जयप्रकाश चौकसे को कंपनी के बिज़नेस हेड जयेश कोठारी और पत्रकार शैलेन्द्र जैन द्वारा रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र भेंट किया गया। उन्हें जब ये रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र भेंट किया गया उस अवसर पर उषा चौकसे, राजू चौकसे एवं आदित्य चौकसे उपस्थित थे।

चौकसे के कॉलम ‘परदे के पीछे’ अखबार के पाठकों द्वारा सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला कॉलम है। The Book of worlds के CEO सोमेश कोठारी ने उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि पाठक इस कॉलम को फिर पढ़ना चाहेंगे।