Gas Cylinders: नेशनल हाईवे पर सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण लगीआग, ड्राइवर खुद झुलसा लोगों को बचाया ,देखिये वीडियो

135

Gas Cylinders:नेशनल हाईवे पर सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण लगीआग, ड्राइवर खुद झुलसा लोगों को बचाया ,देखिये वीडियो

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से बड़ी घटना सामने आई है। महासमुंद के सरायपाली के नैशनल हाईवे 53 के छूहीपाली एक बड़ा हादसा टलते-टलते रह गया। यहां रसोई गैस के सिलेंडरों से भरे एक पिकअप वाहन में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि वाहन में लदे सिलेंडर एक-एक कर पटाखों की तरह फटने लगे। धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

https://www.facebook.com/share/v/1TtZn8TVyj/

सिलेंडर से भरी गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 53 छूईपाली के पास से गुजर रही थी, तभी पिकअप में रखे सिलिंडर के पास से धुआं ओर आग निकलने लगा। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को आबादी से दूर सड़क खड़ा किया और आग की लपटे काफी तेज थी ड्राइवर झुलस गया और खुद कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।महासमुंद में गैस सिलेंडरों से भरी पिकअप में लगी आग - Dainik Bhaskar

महासमुंद में गैस सिलेंडर से भरे पिकअप वाहन में आग लगने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ओर हाइवे पेट्रोलिंग कि टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने दोनों तरफ से यातायात को रोक दिया और तुरंत आस पास के लोगों कों जागरूक कर दुर्घटना वाली स्थान से दूर किया। इस कारण एक बड़ा हादसा टल गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Accident on Narmadapuram-Pipariya State Highway::तेज रफ्तार यात्री बस बेकाबू होकर पलटी !