भोपाल: MP की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के आज वायरल हुए VDO के बाद सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे रंज हैं कि मैंने असंयत भाषा का उपयोग किया जबकि मेरे भाव अच्छे थे। मैंने आज यह सबक़ सीखा कि सीमित लोगों के बीच अनौपचारिक बातचीत में भी संयत भाषा का ही प्रयोग करना चाहिए।’
देखिए उमा भारती के ट्वीट
१) परसों भोपाल में मेरे निवास पर पिछड़े वर्गों का एक प्रतिनिधि मण्डल मुझे मिला । यह मुलाक़ात औपचारिक नही थी । उस पूरी बातचीत का विडीओ मीडिया में वायरल हुआ है ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 20, 2021
जबकी सच्चाई यह है की ईमानदार ब्यूरोक्रसी सत्ता में बैठे हुए मज़बूत, सच्चे एवं नेक इरादे वाले नेता का साथ देती हैं । यही मेरा अनुभव हैं ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 20, 2021
३) मुझे रंज हैं की , मैंने असंयत भाषा का किया जब की मेरे भाव अच्छे थे ।मैंने आज से यह सबक़ सीखा की सीमित लोगों के बीच अनौपचारिक बातचीत में भी संयत भाषा का प्रयोग करना चाहिये । @narendramodi @BJP4India
— Uma Bharti (@umasribharti) September 20, 2021