Stock Market : Financial Year के पहले दिन शेयर बाज़ार में बहार

SENSEX और Nifty में उछाल दिखाई दिया

1316

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की ख़ास ख़बर

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार और नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 708.18 अंक (1.21 फीसदी) ऊपर चढ़कर 59,276.69 पर बंद हुआ।

NSE का निफ्टी 205.70 अंक (1.18 फीसदी) बढ़कर 17,670.45 पर बंद हुआ। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 2,67,91,208.99 करोड़ रुपये हो गया।

Financial closing 2021-22 में बढ़े Sensex-Nifty

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 3,088.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वित्त वर्ष 2021-22 में सेंसेक्स 9,059.36 अंक या 18.29 फीसदी चढ़ा। इस दौरान निफ्टी में 2,774.05 अंक या 18.88 फीसदी की बढ़त आई।
सेंसेक्स में शामिल दिग्गज कंपनियों में से ज्यादातर में कंपनियों के शेयरों में उछाल आया।

बढ़त वाले शेयरों में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एसबीआई, विप्रो, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंसशुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 सेंसेक्स 112.71 अंक ऊपर 58,681.22 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इस दौरान एनएसई का निफ्टी 33.35 अंकों की मजबूती के साथ 17,498.10 अंक पर था। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 115.48 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 58,568.51 अंक पर बंद हुआ था।

एक्सिस बैंक, मारुति, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एल एंड टी, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, टीसीएस और भारती एयरटेल शामिल हैं। इंफोसिस, डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा, टाइटन और टेक महिंद्रा गिरावट के साथ बंद हुए।

सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर

फार्मा के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। फार्मा में 0.03 फीसदी की गिरावट आई। अन्य बढ़त वाले सेक्टर्स में मेटल, रियल्टी, बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, पीएसयू बैंक, प्रीइवेट बैंक, एफएमसीजी, आईटी और मीडिया शामिल हैं।

शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 112.71 अंक ऊपर 58,681.22 अंक पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान एनएसई का सूचकांक निफ्टी 33.35 अंकों की मजबूती के साथ 17,498.10 अंक पर था।

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 115.48 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 58,568.51 अंक पर बंद हुआ था।