Gwalior : हर बाप अच्छा नहीं होता! कुछ बाप अपनी बच्चियों पर ही गलत नीयत रखते हैं! ऐसे ही एक बाप के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। मामला मुरैना जिले के जौरा का है।
यहां की एक 10 साल की बच्ची ने ननिहाल में अपनी मौसी को अपने साथ हो रहे इस जुल्म की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और पिता के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
SP ने बताया पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पड़ताल के लिए प्रकरण मुरैना जिले में जौरा पुलिस को भेजा जा रहा है।
पांचवी में पढ़ने वाली 10 साल की एक मासूम बच्ची के साथ उसका पिता करीब साल भर से दरिंदगी कर रहा था। यह बच्ची जब अपनी मौसी के पास आई, तो मौसी की बेटे को अपने पिता की हरकतों के बारे में बताया।
बच्ची ने बताया है कि जब उसकी माँ नहाने या काम करने जाती है, तब पिता उसके साथ दुष्कर्म करता है। पिछले एक साल से उसका पिता यह करता आ रहा है।
यह बच्ची मुरैना जिले के जौरा की रहने वाली है और अपनी मौसी के यहां ग्वालियर आई थी। पुलिस ने पिता के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बच्ची ने मौसी को अपनी कलयुगी पिता की हरकतों के बारे में बताया और रोने लगी। उसके बाद जब बच्ची से मौसी और उसके बेटे ने पिता की हरकतों के बारे में पूछा तो बच्ची ने बताया कि मां जब नहाने या काम करने जाती है, तब पिता उसके साथ यह हरकत करता है।
बच्ची ने रोते हुए कहा ‘पापा बहुत गंदे हैं, इन्हें जेल भेज दो।’ बच्ची पिता की गंदी हरकतों से बेहद सहमी हुई थी। इसके बाद परिजनों ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की।
इस शिकायत के बाद बच्ची को ‘वन स्टॉप सेंटर में रखा’ है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष संदीपा मल्होत्रा ने बच्ची और उसके परिजनों से बातचीत की।
बच्ची को ‘वन स्टॉप सेंटर’ लाकर उसकी काउंसलिंग की गई तो उसने बताया कि उसका पिता पिछले एक साल से उसके साथ यह दुष्कर्म कर रहा है। जब वह यह सारी हरकतें मां को बताने की कहती थी तो उसकी पिटाई करता है।
काउंसलिंग के बाद ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी गई। SP अमित सांघी के निर्देश पर कंपू थाने में जीरो पर कायमी कर पिता के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
यह प्रकरण जोरा का होने के कारण पड़ताल के लिए वहां भेजा जाएगा। फिलहाल पीड़ित बच्ची को कंपू स्थित ‘वन स्टॉप सेंटर’ में रहने के लिए भेज दिया गया है।