Bhind News: बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नहर में पलटी, 3 की मौत

1123

 

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

Bhind: मालनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नौनेरा के नजदीक बारातियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली नहर में पलट जाने से दो बच्चों सहित कुल तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना देर रात 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। ट्रैक्टर ट्रॉली नहर में डूबने की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया। साथ ही कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया साथ ही गोहद अस्पताल पहुंचकर घायलों से भी मिले।

IMG 20220421 105618

दरअसल पावई थाना क्षेत्र के रिदौली गांव से एक बारात नागौर एंडोरी गांव जा रही थी जिसमें कुछ बाराती ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली जब नहर के किनारे से गुजर रही थी उस समय भी ड्राइवर ने ट्रैक्टर को तेजी एवं लापरवाही से चलाया जिसके चलते ट्रॉली नहर में पलट गई। ट्रॉली पलटने से उसमें बैठे राम सिंह कुशवाह पुत्र आशाराम उम्र 50 वर्ष ग्राम रिदोली, अभिषेक पुत्र गंगा सिंह कुशवाह उम्र 12 वर्ष ग्राम रिदोली, शिवा पुत्र हरी सिंह कुशवाह उम्र 9 वर्ष निवासी घिलौआ भिण्ड की मौत हो गई। साथ ही तीन व्यक्ति राम शंकर पुत्र मुरली सिंह उम्र 40 ग्राम रिदोली, रामचंद्र पुत्र पीकाराम कुशवाह उम्र 60 निवासी ग्राम परा, विनोद पुत्र गोपाल उम्र 40 निवासी भिण्ड घायल हो गए। जिनका इलाज गोहद अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर मौक़े से फ़रार हो गया। प्रारंभिक जांच पड़ताल में जानकारी मिली है कि ड्राइवर नशे की हालत में ट्रैक्टर चला रहा था। घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई और जल्दी-जल्दी दूल्हा दुल्हन के फेरे करवाकर बारात को विदा किया गया। वहीं रिदौली गांव में मातम पसरा हुआ है।