

Holding Fake Notes : इंदौर की पलासिया पुलिस ने 40 लाख के नकली नोट पकड़े!
Indore : पलासिया पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के रहने वाले दो बदमाशों को पकड़ा। उनके कब्जे से 40 लाख के नकली नोट जब्त किए गए। सभी नोट 500 रुपए के नकली नोट हैं, जो हूबहू 500 रुपए के नोट की कॉपी है। आरोपी सोशल मीडिया पर लोगो को अपनी जला में फंसा कर एक लाख के असली नोट के बदले चार से पांच लाख रुपए के नकली नोट देते थे।
पुलिस ने दीपक और उसके साथी को 40 लाख रुपए और नोट गिनने की मशीन के साथ पकड़ा है । फिलहाल पूछताछ में बड़े रैकेट के खुलासा होने की उम्मीद है। क्योंकि, लंबे समय से सोशल मीडिया पर इस तरह के बदमाश सक्रिय है जो नकली नोटों को लोगों के माध्यम से बाजार में खपा रहे थे। खास बात ये कि बदमाश जो नोट देते थे उन्हें मशीन का सेंसर भी नहीं पकड़ पता था।