Unfaithful Husband : पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा, फिर क्या किया पत्नी ने!

पति, पत्नी का मामला कोर्ट में, पति पहुंचा प्रेमिका के घर

1128
Important decision of Supreme Court

Indore : एक महिला ने जब अपने पति को दूसरी के साथ कमरे में पकड़ा तो जमकर हंगामा हो गया। महिला ने पहले तो मौके पर ही पति व उसकी माशूका की जमकर पिटाई की और फिर थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी।

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद कोर्ट में मामला चल रहा है।

शुक्रवार को मामले की कोर्ट में सुनवाई थी। लेकिन, पति कोर्ट न जाते हुए प्रेमिका के घर मिलने चला गया। जब पति कोर्ट नहीं पहुंचा तो पत्नी घर पहुंच गई और जब पति व प्रेमिका को रंगे हाथ एक ही कमरे में पकड़ लिया। इस पर उसका पारा चढ़ गया। वहां जमकर मारपीट हुई।

बताया जा रहा है कि इंदौर के स्कीम नंबर 114 में रहने वाली युवती की शादी साल 2018 में सोनकच्छ के एक बिजनेसमैन से हुई थी। लेकिन, शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद होने लगे। पति मारपीट करने लगा तो साल 2020 में ही पत्नी पति को छोड़कर अपने मायके इंदौर में रहने लगी।

इसी दौरान पत्नी ने कोर्ट में केस भी लगा दिया।

मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। शुक्रवार को मामले की कोर्ट में सुनवाई थी। पत्नी कोर्ट पहुंची, लेकिन पति कोर्ट नहीं पहुंचा तो गुस्साई पत्नी समझ गई कि जरुर पति उसकी प्रेमिका से मिलने गया होगा।

गुस्से में आग बबूला पत्नी पति की तलाश में संचार नगर स्थित उसकी प्रेमिका के घर पहुंची, तो पति व प्रेमिका एक ही कमरे में रंगे हाथों पकड़े गए। इसके बाद पत्नी ने जमकर हंगामा करते हुए दोनों की पिटाई कर दी।

हंगामे और पति व प्रेमिका को पीटने के बाद भी जब पत्नी का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वो पुलिस थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।