Stock Market ; एशियाई बाजारों के समर्थन में Sensex and Nifty में बढ़त

745
Stock Market

Stock Market ; एशियाई बाजारों के समर्थन में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त

कॉर्पोरेट और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

वैश्विक बाज़ार के सकारात्मक संकेत से घरेलू बाजार में शानदार खरीदारी रही। आज के कारोबार में  Sensex and Niftyदोनों इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा तेजी रही है, जबकि निफ्टी 17250 के करीब बंद हुआ है।

आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। बैंक और आईटी शेयरों के अलावा एफएमसीजी शेयरों में अच्छी ख़रीदी रही। निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स एक फीसदी के करीब चढ़े हैं।
एफएमसीजी इंडेक्स में 2 फीसदी तेजी रही, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में करीब एक फीसदी की बढ़त है। आईटी इंडेक्स एक फीसदी मजबूत हुआ। ऑटो और मेटल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हें।

फिलहाल सेंसेक्स में 702 अंकों की तेजी रही और यह 57,521.06 के स्तर पर बंद हुए। जबकि, निफ्टी 207 अंक बढ़कर 17245 के स्तर पर बंद हुआ है। हैवीवेट शेयरों में अच्छा एक्शन रहा है। सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं।

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है। वहीं बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए। ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड 105 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है, जबकि अमेरिकी क्रूड 1023 डॉलर प्रति बैरल पर है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.838 के लेवल पर है।

US Market :स्टॉक फ्यूचर्स में तेजी
अप्रैल की सेल ऑफ के बाद यूएस मार्केट एक बार फिर वापसी करने की कोशिश में है। स्टॉक फ्यूचर्स में फिर बढ़त देखने को मिल रही है.।
इसके पहले बुधवार को Nasdaq में 1.7 फीसदी तेजी रही और यह 12,488.93 के स्तर पर बंद हुआ। Dow Jones में 61.75 अंकों की बढ़त रही और यह 33,301.93 के स्तर पर बंद हुआ.
जबकि S&P 500 इंडेक्स में 0.2 फीसदी तेजी रही और यह 4,183.96 के स्तर पर बंद हुआ।निवेशकों की निगाहें गुरुवार को आने वाले दिग्गज कंपनियों Apple, Amazon और Twitter के नतीजों पर है।