Work Left Unfinished : कंपनी के मैनेजर पर धोखाधड़ी का मामला

562
Education Fraud

Indore : पुलिस ने एक उद्योगपति की शिकायत पर दिल्ली की कंपनी के मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।

आरोपी ने एक फैक्ट्री में जो मटेरियल लगाने का अनुबंध किया था उसे न केवल तोड़ा बल्कि तय समय में काम भी पूरा कर कर नहीं दिया।

बताया जा रहा है फरियादी को इस वजह से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

पुलिस के अनुसार विनीत पिता शिवराज निवासी रोहिणी किल्लीपालम टीसी केरला हाल मुकाम जीपीएस रिन्यूएबल प्लांट प्राइवेट लिमिटेड देवगुराडिया की शिकायत पर आरोपी अनिल अग्रवाल निवासी दिल्ली के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया गया है।

विनीत ने बताया कि उनकी कंपनी जीपीएस रिन्यूएबल प्लांट प्राइवेट लिमिटेड को खोलने का अनुबंध एयराक्स नायजन कंपनी से हुआ था।

उसके मैनेजर अनिल अग्रवाल ने अनुबंध किया था जिसकी कंपनी गुजरात में है।

अनुबंध के समय यह तय हुआ था कि कंपनी फरियादी के बताए हुए पार्ट्स ही लगाएगी लेकिन अनिल अग्रवाल द्वारा कंपनी में एसएस पाइप की जगह एमएस के पाइप लगाए गए और अनुबंध के समय यह भी तय हुआ था कि कंपनी चालू होने तक 90 प्रतिशत राशि दी जाएगी। बाद में अगले 6 माह में पूरा पेमेंट किया जाएगा।

फरियादी पक्ष ने एग्रीमेंट के मुताबिक 90 प्रतिशत पैसा भी दे दिया आरोपी ने इसके बाद काम बंद कर दिया। पिछले साल सितंबर तक पूरा काम करना था, लेकिन काम नहीं किया और न पैसा लौटाया जा रहा है। इसके बाद फरियादी ने पुलिस की शरण ली है।