Stock Market : ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका, बिकवाली की आँधी में ढहा बाज़ार

635

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

केंद्रीय बैंक RBI के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की ख़बरों से शेयर मार्केट में भगदड़ मच गई। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी-50, दोनों ही घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स दो फीसदी से अधिक की भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार की गिरावट से आज निवेशकों की पूंजी 6.5 लाख करोड़ रुपए साफ हो गए। सेंसेक्स के महज तीन शेयर आज हरे निशान में बंद हुए, तो निफ्टी 50 पर भी महज 5 शेयर मजबूत रहे।
सेंसेक्स 1306.96 अंकों की गिरावट के साथ 55,669.03 पर और निफ्टी 391.50 अंकों की फिसलन के साथ 16,677.60 पर बंद हुआ है। निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स में आज बिकवाली की आँधी में बह गए। निफ्टी बैंक 2.49 फीसदी कमजोर हुआ है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का एलान किया है। जिसके चलते अब रेपो रेट बढ़कर 4.40% हो गया। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की अचानक हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी घोषणा की। RBI का यह फैसला ऐसे समय में आया, जब देश में महंगाई चरम पर है। कंज्यूमर प्राइस इन्फ्लेशन (CPI) पिछले तीन महीनों से RBI द्वारा तय सीमा से ऊपर है। सरकार ने रिजर्व बैंक को महंगाई दर 2 से 6 फीसदी के दायरे में रखने का लक्ष्य दिया हुआ है।

LIC IPO खुला
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के मेगा IPO आज बुधवार 4 मई से 9 मई तक निवेश के लिए खुला रहेगा। LIC ने IPO के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपए प्रति शेयर तय किया है। वहीं इसमें लॉट साइज 15 शेयरों का है। अधिकतम 14 लॉट के लिए निवेशक बिड कर सकते हैं। LIC के IPO का साइज 21,000 करोड़ रुपये का है।

Crude में मिक्स ट्रेंड
ब्रेंट क्रूड में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है।ब्रेंट क्रूड 105 डॉलर प्रति बैरल के पार है। वहीं अमेरिकी क्रूड 103 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.975 फीसदी के लेवल पर है. यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में आधे फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है।