ठगी: पुलिस थाने के सामने ही फर्जी सीआईडी अधिकारियों ने एक व्यक्ति को लगाई पचास हजार की चपत

578

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: शहर में आपराधिक वारदातों पर पुलिस नियंत्रण नहीं कर पा रही हैं, चोरों, ठगों और जालसाजों के होंसले इतने बुलंद हैं कि शहर के किसी भी क्षेत्र में वारदात को अंजाम दे रहे हैं ऐसा ही मामला स्टेशन रोड थाने के सामने का आया जिसमें इंदौर के एक व्यक्ति से फर्जी सीआईडी अधिकारियों ने इतना दबाव बनाया की व्यक्ति ने धबराकर फर्जी सीआईडी अधिकारियों को अपनी जेब की तलाशी के दौरान पचास हजार रुपए मिलने पर दोनों ठगों ने व्यक्ति पर दबाव बनाया और पचास हजार रूपए लेकर मौके से भागने में कामयाब रहे।

मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

वारदात मंगलवार दोपहर की है जो स्टेशन रोड थाने के सामने स्थित दो बत्ती चौपाटी के पास हुई। फरियादी इंदौर निवासी सुभाष पिता अंबाराम 54 वर्ष हैं। फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसे कल दोपहर को दो बत्ती चौपाटी पर बाइक सवार दो लोगों ने रोका।आरोपियों ने सुभाष से कहा कि वह दोनों सीआईडी के अफसर हैं, तुम्हारी तलाशी दो। फरियादी के अनुसार आरोपियों ने उसे एक कार्ड भी दिखाया और कहा कि यह हमारा कार्ड है। नकली सीआईडी अफसर बनकर दोनों आरोपियों ने फरियादी की तलाशी ली और उसके पास रखे 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।

फरियादी को जब अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो वह स्टेशन रोड थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना स्टेशन रोड पर धारा 419 एवं 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।