Fight Between Two Doctors : आदिवासियों के मुद्दे पर डॉ अलावा और डॉ राय में जंग!

डॉ अलावा का आरोप 'राय आदिवासियों को लड़वाने की कोशिश में!'

1378

Bhopal : आदिवासी नेता, ‘जयस’ के संरक्षक और मनावर से कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा और विसल ब्लोअर डॉ.आनंद राय में इन दिनों जमकर सोशल मीडिया वार छिड़ गया है। दोनों एक-दूसरे पर सोशल मीडिया के मंच पर जमकर हमले कर रहे हैं। जबकि, एक समय दोनों साथ काम करते थे। डॉ राय खुद भी चुनाव लड़ने की कोशिश कर चुके हैं और 2018 में उन्होंने इंदौर की एक सीट से कांग्रेस का टिकट मांगा था।

व्यापमं मामले में व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद राय और डॉ हीरालाल अलावा के बीच चौंकाने वाली बयानबाजी सामने आई है। डॉ राय का आरोप है कि जयस के संरक्षक अब आदिवासियों के लिए काम नहीं कर रहे, वे सत्ता सुख भोग रहे हैं। सीएम उनकी शादी में नाच रहे हैं। वे तो भाजपा में जा रहे हैं।


Read More… Action After High Court’s Decision : FIR निरस्ती की याचिका ख़ारिज पर डॉ राय की गिरफ़्तारी 


इस पर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने सोशल मीडिया पर डॉ आनंद राय पर आरोप लगाया है कि वे आदिवासियों में भ्रम फैलाकर आदिवासियों को भड़का कर आपस में लड़वाने और अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से भी मांग की कि उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें! अन्यथा किसी भी अनहोनी के लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

डॉ अलावा के ट्वीट पर डॉ आनंद राय ने पलटवार करते हुए लिखा कि इनकी भाषा शैली और RSS और BJP जैसी है। कौन आदिवासियों के लिए लड़ रहा है और कौन सत्ता की मलाई खा रहा है, ये सबको दिखाई दे रहा है। जहां तक अनहोनी का सवाल है, तो ऐसी गीदड भभकी से शेर नहीं डरा करते। उनमें 2023 की आहट को लेकर बौखलाहट है। डॉ राय का कहना है कि मैं एक गैर आदिवासी होकर जो आदिवासी समाज के लिए कर रहा हूं ना उसका 10 प्रतिशत भी तुम कर दोगे तो कार्यकर्ता तुम्हें संरक्षक स्वीकार कर लेगा।


Read More… [email protected]: CM शिवराज ने कहा- बड़वानी के मिशन उम्मीद और पहुंच अभियान प्रदेश में लागू होंगे 


दोनों डॉक्टरों में ठनने का कारण
डॉ आनंद राय राजनीति में सीधे नहीं जुड़े हैं। लेकिन, उनकी कांग्रेस के नेताओं से नज़दीकियां हमेशा चर्चा में रही है। इसी बीच उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों के नेताओं के बीच में घुसपैठ शुरू की। डॉ हीरालाल अलावा जैसे कई आदिवासी उनके दोस्त बन गए। इसके बाद वे अपने हिसाब से इनकी राजनीति में भागीदारी करने लगे। वे ‘जयस’ के संरक्षक डॉ अलावा की जगह किसी अन्य को इस संगठन में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसके चलते इन दोनों में अब ठन गई है।