Badwani News – OMG: बड़वानी में किसान के खेत में 14 इंच केले की फसल, देश ही नहीं विदेश भी हुए मुरीद
बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी: जिले में एक किसान ने खेत में केले की फसल लगाई जो आज चर्चा का विषय बन गई है। केले का साइज देखकर हर कोई हैरान है।
अब तक 14 इंच तक का केला कहीं देखने की खबर नहीं मिली। रिलायंस ने 10 टन की पहली खेप खरीदी है। साथ ही केले की एक खेप इराक और इजरायल भी भेजी गई है।
किसानों को उपज का उचित मूल्य मिल जाए, इसको लेकर देश और प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है जिसमें किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य मिल जाए और जनता को भी पोष्टिक फल मिले।
रिलायंस कंपनी ने भी 10 टन माल की खरीदी कर दिल्ली मंगवाया यही नहीं बाद में किसान से इजरायल और ईराक के लिए भी एक्सपोर्ट किया गया।
Read More… CM शिवराज ने कहा- बड़वानी के मिशन उम्मीद और पहुंच अभियान प्रदेश में लागू होंगे
बड़वानी जिले के किसान अरविंद जाट ने केले की फसल लगाई जिसको लेकर हर एक जतन कर अच्छी फसल के सारे उपाय किए जिसमें फसल चक्र का भी ध्यान रखा।
साथ ही 4 माह तक फसल न बोकर उसमें गोबर खाद डालकर उसे धूप में खुला छोड़कर फिर केले की फसल लगाई जिसमें चमत्कारी परिणाम देखने को मिले हैं और इस खेत ने 14 इंच का एक केला नहीं बल्कि पूरा का पूरा 6 एकड़ का खेत है जिसमें लाखों की संख्या में इस साइज के केले का उत्पादन भारी संख्या में हो रहा है जिसका मुरीद देश ही नहीं विदेश भी हो गया है।
आज देश में अपनी मिठास बिखेरने के साथ ही बड़वानी के केले ने आज विदेश में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। किसान ने भी अथक प्रयास किए जिसे रिलायंस कंपनी के साथ साथ ही विदेशो में भी सराहा गया।
रिलायंस कंपनी ने भी इस स्वाद को मप्र के निमाड़ क्षेत्र के एक छोटे से जिले बड़वानी के ग्राम बगुद से उठाकर देश के दिल की राजधानी दिल्ली तक पहुंचाया।
Read More… Ujjain Mahakal News: 750 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है महाकाल परिसर का निर्माण
बहरहाल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों को फसल के उचित मूल्य दिलाने की बात आज सार्थक सिद्ध हो रही है कि दिल्ली सहित इजरायल और इराक में भी छोटे से गांव की फसल की मिठास बिखर गई है।
देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, अरविन्द जाट (कृषक, ग्राम बगुद)-
देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, संदीप जाट (सप्लायर, बड़वानी)-