IPL सट्टे को लेकर पुलिस की बडी कार्यवाही, 5 आरोपी गिरफ्तार, एक लाख 44 हजार रूपये नगद जप्त

1220

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

आईपीएल के सट्टे को लेकर पुलिस की बडी कार्यवाही, 5 आरोपी गिरफ्तार, एक लाख 44 हजार रूपये नगद जप्त, 36 मोबाइल 3 लेपटाप सहित बडी मात्रा इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जप्त, नवागत एसपी सिद्धार्थ चौधरी की विशेष टीम ने जिला मुख्यालय से पहुंचकर की कार्यवाही,

आईपीएल के चन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहा था सट्टा

खरगोन: खरगोन जिले के महेश्वर में पुलिस ने आईपीएल के सट्टे को लेकर बडी कार्यवाही की है। नवागत एसपी सिदार्थ चौधरी की विशेष टीम ने कार्यवाही को अन्जाम दिया है।

पुलिस ने एक लाख 44 हजार रूपये केश के साथ 5 आरोपी को मौके से पकडा है। इस दौरान 36 मोबाइल 3 लेपटाप सहित बडी मात्रा में उपकरण भी पुलिस ने जप्त किये है। बीती रात आईपीएल के चन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे मैच के दौरान खरगोन जिला मुख्यालय से पहुंची विशेष टीम ने कार्यवाही की है।

आईपीएल का सट्टा भाजपा नेता भूपेन्द्र जैन के मकान में चल रहा था। नवागत एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को बताया की भूपेन्द्र जैन के मकान पर छापामार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आईपीएल का सट्टे पर कार्यवाही की है। पुलिस को जानकारी मिली थी की सट्टा चल रहा है, विवेचना चल रही है।

पुलिस को आशंका है की पकडे गये आरोपीयो के तार किसी बडे गिरोह या नेटवर्क से जुडे हो सकते है। पुलिस आरोपीयो से पूछताछ कर रही है।