MP News: कलेक्टर ने छह अधिकारियों का वेतन रोकने के दिए निर्देश

1192

बलाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में कलेक्टर द्वारा 6 अधिकारियों के वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है।

कलेक्ट्रेट में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक में सबसे पहले सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की गई।

बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें।

एल वन स्तर के अधिकारी नियमित रूप से प्राप्त शिकायतों का परीक्षण करें और उन पर कार्रवाई कर संतुष्टिपूर्वक बंद कराए।

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर तहसीलदार सतीश कुमार चौधरी, इन्द्रसेन तुमराली व रामबाबू देवांगन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए है।

इसी प्रकार परसवाड़ा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश मसराम, वारासिवनी के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रविन्द्र ताथोड़ व लामता के खंड चिकित्सा अधिकारी डा. वरूण सिंह परते का वेतन रोकने के निर्देश दिए है।

जनपद पंचायतों के सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान जनपद पंचायत कटंगी, बालाघाट, खैरलांजी एवं किरनापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए है।