PG कॉलेज में सीटे बढ़ाने की मांग को लेकर ABVP ने प्राचार्य कक्ष के अन्दर दिया धरना, चरणबद्ध आन्दोलन की चेतावनी

708

 

PG कॉलेज में सीटे बढ़ाने की मांग को लेकर ABVP ने प्राचार्य कक्ष के अन्दर दिया धरना

खरगोन से वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में आज पीजी कॉलेज में सीटे बढ़ाने की मांग को लेकर ABVP ने प्राचार्य कक्ष के धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्राचार्य डीडी महाजन के सामने जमकर की नारेबाजी करते हुए कक्ष के अन्दर ही प्राचार्य महाजन का घेराव कर बैठ गये।

सूचना मिलते ही कॉलेज परिसर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान छात्र छात्राओं ने प्राचार्य से जमकर बहस उनके टेबल के पास पहुंचकर की। इस दौरान प्राचार्य को उनकी सीट से करीब दो घन्टे तक एबीवीपी के छात्र छात्राओ ने उठने भी नही दिया।

ABVP

विधार्थी परिषद का कहना था की सीटे नही बढ़ने से हजारों विद्यार्थी कॉलेज से प्रवेश से वंचित रह गये है। जब तक वंचित विधार्थियों को एडमिशन का आश्वासन नही मिलेगा धरना जारी रहेगा। गौरतलब है की कालेज में करीब 4500 सौ छात्र छात्राएँ के प्रवेश नही होने से एनएसयूआई ने कालेज के सामने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया था। कॉलेज की राजनीति के चलते आज विधार्थी परिषद के जिला संयोजक बंटी मालवीय ने कॉलेज प्रशासन को चेतावनी दे दी है की कालेज की सीटे नही बढाई गई तो चरण बद्ध आन्दोलन करेगे।

वंचित विधार्थियों को एडमिशन का आश्वासन नही मिलेगा धरना जारी रहेगा। इधर प्राचार्य डीडी महाजन का कहना था था की सीटे बढाने का निर्णय शासन उच्य शिक्षा विभाग लेता है। ये मामला उनके अधिकार क्षेत्र मे नही है। कोविड के चलते सौ प्रतिशत रिजल्ट आने से दिक्कत आ रही है। हम लगातार शासन को छात्र छात्राओ की मांग और समास्याओ से शासन को अवगत करा रहे है। शासन स्तर से ही निर्णय होना है।