16 Lakh Jewelery Found : दरोगा की सास के लॉकर से 16 लाख के जेवर मिले

निगम आयुक्त ने निलंबित कर के कबीटखेड़ी प्लांट भेजा

475
Gold Price

Indore : तीन दिन पहले EOW ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में नगर निगम के दरोगा के यहां छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान करोड़ों रुपए की संपत्ति का पता चलने के साथ ही बैंक खातों और लॉकरों की जानकारी भी मिली। मकान, प्लॉट के अलावा इस दरोगा का एक स्कूल भी जांच में सामने आया। वहीं निगम आयुक्त ने दरोगा को राजस्व शाखा से निलंबित कर दिया है और कबीटखेड़ी प्लांट भेजा गया है।

इस कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए निगम दरोगा मुकेश कुमार पांडे की सास के लॉकर से 16 लाख से ज्यादा के सोने के जेवर और नकदी बरामद हुई। EOW अधिकारियों के अनुसार छापे के दौरान दरोगा के घर तलाशी के दौरान लॉकर की जानकारी मिली थी। इसी तारतम्य में मंगलवार को इंदौर परस्पर सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा तिलक पथ में आरोपी मुकेश पांडे की सास सुशीला तिवारी के नाम के लॉकर क्र. 2050 की तलाशी ली गई।

तलाशी में सोने के आभूषण होना पाए गए, जिनका मौके पर टंच एवं मूल्यांकन कराने पर कुल 391 ग्राम सोने के आभूषण पाए गए, जिनकी वर्तमान मूल्य 16 लाख 17 हजार रुपए पाया गया। इसके साथ ही लॉकर से नगद 43 हजार रुपए भी पाए गए, जिन्हें जब्त किया गया है। आरोपी मुकेश पांडे को आयुक्त नगर निगम इंदौर द्वारा निलंबित किया जाकर मुख्यालय कबीट खेड़ी में पदस्थ किया गया है।