MP News: ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते हुए पौधों की शोभायात्रा निकालने के बाद किया वृक्षारोपण

593

भोपाल: लगातार होती बारिश के बीच राजधानी में वृक्षारोपण करने वृक्षों की शोभायात्रा निकाली गई। इस अनोखी यात्रा में कॉलोनी के रहवासी नाचते हुए खुशी मना कर वृक्षारोपण करने गोधूलि पार्क पहुंचे। वहा पहुंचकर नीम, 8 पीपल, 11 बरगद, 5 जामुन, कुल 27 बड़े बड़े पेड़ लगाए गए।
वृक्षारोपण के इस अभियान में वरिष्ठ IAS अधिकारी प्रमुख सचिव श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव जी के हाथों पीपल का पौधा रोपण कराया गया।
राज्य मंत्रालय में कार्यरत श्री आनंद भट्ट ने भी पीपल का पेड़ लगाकर इस अभियान में भाग लिया।
वृक्षों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए एक शोभायात्रा निकाली गई ताकि जीवन देने वाले पेड़ों को हम सुरक्षित तरीके से लगाएं और उन्हें सम्मान दें।

इस अवसर पर बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी एवं आसपास के रहवासी महिला बच्चे बुजुर्ग शामिल थे।
उक्त आशय की जानकारी बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी द्वारा दी गई।