Tampering in Clinic : डॉक्टर पर क्लिनिक में छेड़छाड़ का मामला दर्ज, तीन दिन से फरार

लेडी डाइटीशियन को 20 दिन में कई बार बेड टच किया

1287

Indore : क्लीनिक की लेडी डाइटीशियन के साथ डॉ राजेश अग्रवाल ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। लेकिन, अभी तक डॉक्टर पुलिस के हाथ नहीं लगा! पीडि़ता ने इसकी शिकायत थाने में की थी। डाइटीशियन ने बताया कि जब से उसने क्लीनिक ज्वाइन किया, तब से डॉक्टर कई बार उसके छेड़छाड़ कर बेड टच कर चुका है। गुरु पूर्णिमा के दिन उसने कुछ ज्यादा ही सीमा लांघी तो मैंने उसकी पुलिस को शिकायत कर दी।

WhatsApp Image 2022 07 30 at 11.12.13 AM

जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के सपना संगीता रोड़ पर डॉ राजेश अग्रवाल का क्लीनिक है। पुलिस ने बताया कि एक महिला की शिकायत पर डॉ अग्रवाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद से ही डॉक्टर अग्रवाल फरार है। पुलिस को पीड़िता ने बताया कि 4 जुलाई को वह पहली बार क्लीनिक पहुंची और डॉ अग्रवाल से मिली। दोनों के बीच बातचीत हुई, हाथ मिलाने के दौरान डॉक्टर ने बुरी नीयत से उसका हाथ दबा दिया। उस वक्त तो उसने कुछ नहीं कहा। पीड़िता का कहना है कि इसके बाद उसकी हिम्मत बढ़ गई और उसने कई बार उसके साथ हरकत की कोशिश की है।
पीड़ित महिला का कहना है कि गुरु पूर्णिमा पर वह डॉक्टर के केबिन में पहुंची और पैर छूकर बधाई दी। इस पर डॉक्टर ने उसे पकड़ लिया और गलत हरकत करने लगा। इस पर वह वहां से भागकर अपने केबिन में आ गई। इसके बाद वह क्लीनिक नहीं गई। उसने घर पर परिजन को उसके साथ हुई हरकत की बात बताई। जिसके बाद परिजन उसे थाने ले गए और डॉ अग्रवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई।
जूनी इंदौर थाने के SI दीपक जामोद ने बताया कि सपना-संगीता रोड पर डॉ राजेश अग्रवाल ‘डॉट क्लीनिक’ चलाते है। लेडी डाइटीशियन ने 20 दिन यहां काम किया। इस दौरान डॉक्टर ने उसके साथ कई बार अश्लील हरकतें की। इससे परेशान होकर उसने डॉक्टर के खिलाफ जूनी इंदौर थाने में FIR दर्ज कराई। इसके बाद से ही डॉक्टर फरार हो गया। पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी।