Khargone News: नकली घी और खाद्य तेल का ज़खीरा पकड़ा, कई दिनों से कलेक्टर करा रहे थे रेकी

मिलावटी से मुक्ति अभियान में खरगोन के बमनाला गांव में प्रशासन ने सुबह 5 बजे दी दस्तक

खरगोन: प्रदेश के खरगोन जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत नकली घी और खाद्य तेल पर जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, खाद्य आपूर्ति अधिकारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारियो के संयुक्त दल ने की। कलेक्टर श्री कुमार इस नकली घी और तेल के व्यापार पर करीब 15 दिनों से रेकी करवा रहे थे। उचित समय देखकर शनिवार को सुबह 5 बजे पूरे दल को तैयार किया और छापामार कार्यवाही की। खरगोन की भीकनगांव तहसील व मुख्यालय से करीब 15 किमी. दूर बमनाला गांव में निसार खान द्वारा नकली घी का कारोबार किया जा रहा था। तेल के गोडाऊन से मधुर, रुचि, दावत, कीर्ति आदि ब्रांड के पाम्पलेट/रैपर्स और पेकिंग करने वाले बोतल या केन के ढक्कन आदि पाए गए। मौके से डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि मिस ब्रांड करके व्यापार किया जा रहा था।

*बड़े-बड़े ब्रांड का तेल बनाया था गांव में*

छापामार कार्यवाही में मिली सामग्री से पता चलता है कि खाद्य तेल के बड़े-बड़े ब्रांड बमनाला गांव में ही बनाये जाते है। सामग्री में करीब एक ट्रक विभिन्न आकर और रंग के ढक्कनों के साथ रैपर्स/पाम्पलेट मिले है। ढक्कन इतनी संख्या में मिले है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि करीब 500 केन पैक की जा सकती है।मौके से ऐसा पता चल रहा है कि गोडाऊन में नकली घी या तेल बनाकर सिर्फ चिपकाने का काम करते थे। कई तरह के केमिकल और गैस चूल्हा आदि सामग्री भी मिली है।