Dowry Harassment : एक मामले में बहू ने दहेज़ प्रताड़ना में, दूसरे में सास ने ख़ुदकुशी की

बहू को दहेज़ के लिए सताया तो दूसरे में बहू ने सास को धमकाया

381
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Indore : बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग करते हुए इतनी बुरी तरह प्रताड़ित किया कि महिला ने बारिश के दौरान बहते हुए नाले में कूदकर अपनी जान दे दी। वहीं दूसरी घटना में एक सास को उसकी बहू के मायके वालों के साथ मिलकर इतनी बुरी तरह प्रताड़ित किया कि उसने तंग आकर जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

बाणगंगा पुलिस ने बताया कि विशाल नगर में रहने वाली प्रीति उर्फ दुर्गा पति प्रदीप जायसवाल गत 10 अगस्त की रात को घर के पास बारिश के पानी से भरे नाले में गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने उसके पति और ससुराल वालों से शुरुआती पूछताछ की तो वह इसे हादसा बताते हुए कहने लगे कि बच्चे को बचाने में वह नाले में गिरी थी। जबकि, मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने सहित अन्य आरोप लगाए। इन आरोपों को पुलिस ने गंभीरता से लिया और एसीपी द्वारा जांच करते हुए सभी के अलग-अलग बयान दर्ज किए गए। अनेक बिंदुओं पर जांच की गई।

जांच में पुलिस को पता चला कि विवाह के बाद से ही प्रीति को दहेज के लिए उसका पति प्रदीप, ससुर रघुराज, देवर पवन, ननद प्रिती गुप्ता परेशान करते और मानसिक रूप से प्रताड़ना देते थे। मृतका ने यह बात अपने पिता व परिजनों को भी बताती थी। कभी सोने की चेन तो कभी मोटर सायकल की मांग करते थे। मृतका के पिता ने प्रदीप को 15 ग्राम की सोने की चेन भी बनवाकर दी थी, ताकि उसे यह लोग परेशान न करे। फिर भी इन लोगों द्वारा उसे आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था।

इससे परेशान होकर 10 अगस्त की रात करीब 9 बजे घर के पीछे बह रहे बाढ़ग्रस्त नाले में कूदकर उसने खुदकुशी कर ली। जांच के बाद पुलिस ने प्रदीप जायसवाल, ससुर रघुराज पिता रामसमुज जायसवाल, देवर पवन सभी निवासी 172 विशाल नगर बाणगंगा के अलावा दुर्गा की ननद प्रीति पति तारकेश्वर गुप्ता निवासी शांति नगर छोटा बांगड़दा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।

इसी प्रकार एक महिला की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच के बाद तीन लोगों को के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी उसे दहेज के केस में झूठा फंसाने की धमकी देते हुए घर से निकल जाने का कहते थे। इससे परेशान होकर महिला ने अपनी जान दे दी। मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार गत 7 जुलाई को मित्र बंधु नगर में रहने वाली नलिनी पति स्व विजय सावंत ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

मामले में मर्ग कायम कर जांच की तो पता चला कि मृतका को उसकी बहू हेमलता उर्फ हेमा और उसके मायके वाले आए दिन प्रताड़ित करते थे। आरोपियों ने मृतिका-नलिनी सावंत को आये दिन घर की छोटी-छोटी बातो को लेकर, घर से अलग होने को लेकर, दहेज के केस में झूठा फंसाने को लेकर और संपत्ति को लेकर लडाई-झगडा करते रहते थे। इससे परेशान और प्रताड़ित होकर उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जांच के बाद पुलिस ने हेमलता के साथ ही मारोतराव तिजारे और सुनंदा तिजारे पिंपळगाव जिला नागपुर महाराष्ट्र के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।