Jobat By-Election : कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल की गुंडागर्दी की शिकायत

BJP ने election commission से स्थाई पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग   

647
Pachmarhi
Election

Jobat By-Election : कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल की गुंडागर्दी की शिकायत

Bhopal : भारतीय जनता पार्टी (BJP)  के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी (Bhagwandas Sabnani) ने आज चुनाव आयोग को शिकायत की कि जोबट विधानसभा उपचुनाव (Jobat By-Election) के कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल (Mahesh Patel) चुनाव में भय और आतंक का माहौल बना रहे हैं। ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग वहां स्थाई पर्यवेक्षक की नियुक्ति करे। इस शिकायत के बारे में BJP प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

शिकायत में कहा गया कि कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। उनके खिलाफ पहले से झाबुआ और नानपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं। उनके और उनके समर्थकों द्वारा कांग्रेस के अलावा किसी अन्य पार्टी का प्रचार करने पर गुंडागर्दी कर धमकाया जा रहा है। शिकायत में कहा गया कि महेश पटेल शराब माफिया से जुड़े हैं, वे जनता को शराब पिलाकर अवांछित तरीके से प्रभाव डाल रहे हैं। शिकायत में कहा गया कि इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। शिकायत में कहा गया कि इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें महेश पटेल 500 लट्ठ तैयार होने की बात कहते नजर आ रहे हैं।

17 10 2021 161021ali11
भाजपा महामंत्री की शिकायत के अनुसार वे BJP समर्थकों को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। ये चुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। भाजपा के सदस्यों ने जोबट विधानसभा क्षेत्र और आलीराजपुर में BJP कार्यकर्ताओं को धमकाने की शिकायत भी 16 अक्टूबर को दर्ज करवाई है। भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रचार न करने की धमकी और चेतावनी देने का भी शिकायत में उल्लेख किया गया। शिकायत में कहा गया कि जोबट में महेश पटेल जिस तरह भय और आतंक का माहौल बना रहे हैं, उसे देखते हुए चुनाव आयोग वहां स्थाई पर्यवेक्षक की नियुक्त करे।
BJP प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल (Rajneesh Agrawal) ने आरोप लगाया कि पिछले 4-5 दिन में कई शिकायतें सामने आ रही है, सोशल मीडिया पर VDO आ रहे हैं, इसके बावजूद चुनाव आयोग (election commission) ने कोई कार्रवाई नहीं की। भाजपा प्रवक्ता ने मांग की, कि जोबट में स्थाई पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग (election commission) को तत्काल कार्रवाई करना चाहिए, अन्यथा आयोग की निष्पक्षता पर संदेह किया जाएगा।

कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल

Also Read:MP में कांग्रेस के अस्तित्व पर अरूण यादव और लक्ष्मण सिह के बूथ लेवल पर कांग्रेस खत्म होने के ट्वीट पर BJP अध्यक्ष ने किया कटाक्ष

भाजपा कार्यकर्ता को पीटने का आरोप
जोबट विधानसभा उप चुनाव को लेकर अब हिंसा के आरोप सामने आ रहे हैं। शनिवार को चुनाव प्रचार की बैठक के दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया। पीड़ित कार्यकर्ता ने नानपुर थाने पहुंचकर शिकायत की कि कांग्रेस के लोगों ने चुनाव प्रचार बंद करने की धमकी देकर उसके साथ मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया। इनमे एक आरोपी जोबट उपचुनाव के कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल का भाई बताया गया है।   पुलिस के मुताबिक यह घटना दोपहर करीब दो बजे की ग्राम उम्दा की है। फरियादी इकबाल ने बताया कि गांव में चुनाव प्रचार को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के दिलीप पिता स्व वेस्ता रावत, प्रवीण पिता बाबू सिंह, सुरेंद्र रावत, सुरेंद्र सिंह, दिलू पिता दूर सिंह और एक अन्य आए तथा कहा कि यहां प्रचार क्यों कर रहे हो। विरोध करने पर इन लोगों ने मारपीट की। बाद में पीड़ित नानपुर पुलिस थाना पहुंचा तथा शिकायत दर्ज कराई।

भाजपा नेताओं के आरोप
आलीराजपुर के पूर्व BJP विधायक नागरसिंह चौहान, विशाल रावत कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे तथा कड़ी कार्रवाई की मांग की। कहा गया कि कांग्रेस के लोग चुनाव जीतने के लिए गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जबकि, अलीराजपुर के कांग्रेस विधायक और जोबट विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल के भाई मुकेश पटेल ने कहा कि भाजपा की और से षड्यंत्र पूर्वक झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। इससे पहले भी नेताओं को निशाना बनाया गया है। पुलिस और प्रशासन प्रदेश सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं।
—————————-