Dark Exploits of Bishop : बिशप ने धोखे से 20 हिंदुओं को बहलाकर ईसाई बनाया!

990
Dark Exploits of Bishop

Dark Exploits of Bishop : बिशप ने धोखे से 20 हिंदुओं को बहलाकर ईसाई बनाया!

EOW की जांच में पकड़े गए बिशप पीसी सिंह के कई काले कारनामे उजागर

Jabalpur : आर्थिक अपराध अनुसंधान (EOW) ने 8 सितंबर को जबलपुर के बिशप पीसी सिंह के घर और दफ्तर में छापा मारा था। इस छापे में करोड़ों की नकदी, दर्जनों बैंक अकाउंट, गोल्ड ज्वैलरी और विदेशी करेंसी मिली थी। EOW को इस बात का सही जवाब नहीं मिल सका कि बिशप ने विदेशी करेंसी किस आधार पर घर में रखी थी। इस सिलसिले में जांच टीम ने आरोपी से पूछताछ की थी। लेकिन, उसके जबाब EOW टीम के गले नहीं उतरे।
बिशप पीसी सिंह को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ। जांच के दौरान पता चला कि बिशप के जरिए हिंदुओं का बड़ी संख्या में धर्मांतरण भी हुआ था। इस बात की जानकारी सीएनआई जबलपुर डायोसिस ने अपनी वैबसाइट पर दी। ईसाई धर्मगुरु और चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के पूर्व चेयरमैन बिशप पीसी सिंह को लेकर या एक बड़ा खुलासा है। जांच के दौरान सामने आया कि बिशप की सरपरस्ती में हिंदुओं का धर्मांतरण हुआ था। जबलपुर डायोसिस ने भी यह बात मानी है कि 20 हिंदुओं को ईसाई बनाया गया था।

Dark Exploits of Bishop

हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू कर मध्यप्रदेश रचने जा रहा है नया इतिहास – मुख्यमंत्री श्री चौहान 

उन्होंने सतना जिले के अमरपाटन में कथित तौर पर कुचबंधिया समाज के 20 लोगों का धर्म बदलवाया। बताया जा रहा है कि धर्मांतरण से पहले लोगों को बैप्टाइज़्ड किया गया था। सीएनआई जबलपुर डायोसिस ने अपनी वैबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। ईओडब्ल्यू ((Economic Offences Wing) और इंटेलिजेंस विंग फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही धर्मांतरित हुए लोगों से भी सम्पर्क करने की कोशिश कर रही है।
राजदार की भी गिरफ्तारी
इससे पहले पी सी सिंह प्रकरण में एक अन्य आरोपी सुरेश जैकब को भी जबलपुर ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया। सुरेश जैकब बिशप पीसी सिंह का राजदार बताया गया। सुरेश जैकब की गिरफ्तारी के बाद ऐसा माना गया कि जमीनो से जुड़ मामलों में और भी कुछ बड़े खुलासे हो सकते है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को ही गिरफ्तारी के बाद सुरेश जैकब को कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद जैकब को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जा रहा है कि यह स्कूलों की फीस में गड़बड़ी करता था। वहीं बिशप के चुनाव को 3 साल आगे बढ़ाने में भी सुरेश जेकब का अहम रोल था।
पीसी सिंह फिलहाल जबलपुर केन्द्रीय कारागार में है। बिशप की गिरफ्तारी के बाद पीसी सिंह को बिशप के पद से हटा दिया गया था। इस दौरान बिशप पीसी सिंह से पूछताछ में रोज नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। करोड़ों की एफडी और 174 बैंक खातों के साथ चर्च की जमीनों में भी हेरफेर की जानकारी निकल कर सामने आई है।

Rajwada Market : महापौर ने राजबाड़ा चौक पर दुकान लगाने की इजाजत दी!