नशा मुक्ति अभियान – नीमच पुलिस की बड़ी कार्यवाही

करोड़ मूल्य की 14 किलो 560 ग्राम स्मैक सहित 01 आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान में होनी थी सप्लाई

639

नशा मुक्ति अभियान – नीमच पुलिस की बड़ी कार्यवाही

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । प्रदेश के सीमांत जिले नीमच में पुलिस को अवैध मादक द्रव्य पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है ।

एकसाथ इतनी बड़ी मात्रा में ओपियम बाय प्रोडक्ट स्मेक की तस्करी पकड़ी गई है । इसमें अंतरप्रांतीय तस्करी सिंडिकेट के बारे में जानकारी मिल सकती है । नीमच पुलिस गिरफ्तार आरोपी से सधन पूछताछ कर विवेचना कर रही है ।

पुलिस अधीक्षक सुरजकुमार वर्मा के मुताबिक मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाया जाकर नशे के सौदागरों के विरूद्व सख्त कार्यवाही हेतु निर्देश है उसी कड़ी में जिले में सधन अभियान चलाया जारहा है ।

पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश ने बताया कि

थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक करणी सिंह शक्तावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए चौथखेडा फन्टा बस लेबॉय बायपास नीमच के पास से आरोपी शाहरूख पिता फिरोज खान उम्र 25 साल निवासी नीचवास पुलिस थाना नीमचसिटी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 14 किलो 560 ग्राम स्मैक जप्त की गई है। आरोपी शाहरूख खान के विरूद्व पुलिस थाना नीमच सिटी पर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्व कर आरोपी से पूछताछ के दौरान उक्त स्मैक असम राज्य से लाना बताया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार स्मेक की यह बड़ी खेप राजस्थान में लेजाने का प्लान था ।आरोपी शाहरुख खान सफेद कलर कार नम्बर GJ 23 BD 6477 के साथ पकड़ा गया है ।आरोपी से मादक पदार्थ स्मैक के स्त्रौत के संबंध में विवेचना जारी है।

*विदित हो कि यह मादक द्रव्यों जब्ती की जिला नीमच एवं आसपास के सीमावर्ती जिलों में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के इतनी मात्रा में पकड़ें जाने की सबसे बड़ी कार्यवाही है।*

*जप्त मश्रुका* – 14 किलो 560 ग्राम स्मैक अनुमानित मुल्य लगभग डेढ़ करोड़ रूपयें आंका गया है ।

पुलिस दल में निरीक्षक करणीसिंह शक्तावत, उनि असलम पठान, सउनि अखिलेश घोंगडे, प्रआर जितेन्द्र सिंह जगावत, प्रआर अजीत कुमावत, आर. नंदकिशोर, आर. राकेश मीणा, आर.चा. महेंद्र एवं साइबर सेल नीमच से आरक्षक कुलदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।