Palak Muchhal Wedding: इंदौर में होगा बॉलीवुड  प्लेबैक सिंगर पलक मुछाल की शादी का रिसेप्शन

जश्न होटल सयाजी में होगा

1450

इंदौर से 4 वर्ष  की उम्र  में अपना कैरियर शुरू करने वाली बॉलीवुड  प्लेबैक सिंगर पलक मुछाल 6 नंवबर को मुबंई में म्यूजिक कंपोजर मिथुन शर्मा के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। शादी के लिए तीन दिन के लिए एक बड़े होटल को बुक किया गया है।पलक और मिथुन शर्मा की शादी का रिसेप्शन इंदौर के सयाजी होटल में भी होगा। जिसमें शहर के और प्रदेश के भी मेहमान शामिल होंगे।

palka macachhal 1648639534

पलक मुछाल मूल रूप से मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं। इंदौर शहर में वह पली-बढ़ी हैं। इंदौर में 50 से ज्यादा रिश्तेदारों और परिचितों को पलक की शादी के कार्ड मिले हैं।

images 1 1

इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने पलक के शुरुआती दिनों में पलक के साथ स्टेज शो किए और पलक के सिंगिंग करियर को बढ़ाने में मददगार बने।

download 2

4 नवंबर को मेंहदी और हल्दी का आयोजन होगा, जबकि 5 नवंबर को महिला संगीत होगा। इसमें पलक के साथी सिंगर अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, नेहा कक्कड़, अंकित मिश्रा भी शामिल हो सकते हैं और अपनी दोस्त पलक के लिए अपने अंदाज में शादी की बधाई देने वाले हैं। यह दोनों प्रोग्राम मुबंई के मेरिएट होटल में होंगे, जबकि 6 नवंबर को सहारा इंटरनेशनल होटल में रिसेप्शन होगा। जिसमें मुबंई की फिल्मी हस्तियां, म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल होंगे।

शुरू हुई पलक मुछाल की शादी की तैयारियां: इंदौर से पंहुचे रिश्तेदार और मेहमान