Ignored Kangana : किस हस्ती ने कंगना को अनदेखा किया, जिसे सबने देखा!

'ऊंचाई' की स्पेशल स्क्रीनिंग की ये घटना सोशल मीडिया पर छाई!  

855

Ignored Kangana : किस हस्ती ने कंगना को अनदेखा किया, जिसे सबने देखा!

Mumbai : अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, परिणीति चोपड़ा और नीना गुप्ता जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ‘ऊंचाई’ की हाल में ही स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। इसका आयोजन अनुपम खेर ने किया। ‘ऊंचाई’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार, सलमान खान, कंगना रनौत, अभिषेक बच्चन, भाग्यश्री से लेकर तमाम बड़े स्टार्स पहुंचे। लेकिन, इस दौरान कुछ ऐसा कि सबकी नजरें वहीं टिक गई।

‘ऊंचाई’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में जया बच्चन ने कंगना रनौत को साफ इग्नोर किया। इसे तुरंत नोटिस भी किया गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें अमिताभ बच्चन-जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन कंगना रनौत के साथ गले लगते तो हंसी मजाक करते दिख रहे हैं। लेकिन, जया ने कंगना को देखकर भी अनदेखा किया और आगे बढ़ गई।

IMG 20221110 WA0041

बुधवार रात मुंबई में ‘ऊंचाई’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अनुपम खेर (Anupam Kher) सभी गेस्ट का स्वागत कर रहे थे। हरी साड़ी में जया बच्चन (Jaya Bachchan) पहुंचीं। उनके पीछे कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी नजर आई। पर, जया बच्चन ने कंगना को साफ अनदेखा किया और भाग्यश्री को गले लगाती दिखाई दी।

कंगना रनौत को इग्नोर किया

जया बच्चन और कंगना रनौत का ये वाकया वीडियो में कैद हो गया। कंगना के सामने जया बच्चन काफी देर तक खड़ी नजर आती हैं वह भाग्यश्री से मिलने के बाद अनुपम खेर से भी मिलती हैं। लेकिन, कंगना को अनदेखा कर देती हैं। इस वीडियो में कंगना के हाव-भाव देख भी आप यही कहेंगे कि जया बच्चन ने इस एक्ट्रेस को इग्नोर किया।

जया बच्चन के इस रवैये पर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट हुआ। कुछ ने कहा कि कंगना रनौत सोच रही होंगी कि जया बच्चन यहां भी आ गईं! कुछ ने कहा कि जया कंगना से डरती हैं। इस तरह के ढेरो ऊल-जलूल कमेंट्स इस वीडियो पर हैं। वहीं ‘ऊंचाई’ के स्क्रीनिंग से एक वीडियो ये भी सामने आया है जहां अभिषेक बच्चन और कंगना रनौत एक दूसरे से मिलते जुलते दिखाई दे रहे हैं। दोनों एक दूसरे को गले भी लगाते हैं और मुस्कुराते हुए बातचीत भी करते दिख रहे हैं।