जामा मस्जिद में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर ख़ाक हुआ

616

जामा मस्जिद में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर ख़ाक हुआ

पूरी मस्जिद ही आग की चपेट में है और आसमान में धुएं का बड़ा गुबार देखने को मिल रहा है। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली थी, तुरंत मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया गया। आर्मी ने भी आग बुझाने में पूरा सहयोग दिया गया और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन आग इतनी भीषण रही कि मस्जिद को नुकसान से नहीं बचाया जा सके

लद्दाख के करगिल के द्रास में भीषण आग लगने की घटना में ऐतिहासिक जामा मस्जिद पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग लगने की सुचना मिलते ही आर्मी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

55cdaf2a219a952169d6c46fd841b1c921b9ec89d070fa010929369f1f9cf2ae

इस घटना के बाद सभी लोगों के मन में एक ही सवाल है कि मस्जिद में इतनी भीषण आग कैसे लगी।

8fb17cc19e89745701b2499d272e8d3af3220b445ffcb0b95e916dc1948134fd

जारी बयान में मस्जिद के केयरटेकर ने कहा है कि ये सबसे पुरानी मस्जिद है। द्रास एक संवेदनशील इलाका है, लेकिन फिर भी यहां पर एक भी फायर सर्विस नहीं थी। अभी के लिए आग पर तो काबू पा लिया गया है लेकिन मस्जिद में बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है।