CMHO Suspend : काम में लापरवाही बरतने पर CMHO निलंबित!

1817
Nurse Suspend

CMHO Suspend : काम में लापरवाही बरतने पर CMHO निलंबित!

समय पर काम पूरा नहीं किया और स्वास्थ्य मंत्री के सवालों के जवाब नहीं दिए!

Vidisha : जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ एके उपाध्याय को स्वास्थ्य मंत्री के सवालों के जवाब नही देने और समय में काम पूरा नहीं करने पर निलंबित कर दिया गया। विदिशा जिले के 31 स्वास्थ्य संस्थाओं की मरम्मत के लिए स्वास्थ्य विभाग को डेढ़ करोड़ से ज्यादा की राशि मिली थी। CMHO को यह दायित्व सौंपा’ गया था कि वे 15 अक्टूबर तक जिले की 31 स्वास्थ्य संस्थाओं का रख रखाव और मरम्मत का काम पूरा होना था। लेकिन, स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई 16 नवंबर की बैठक में यह तथ्य सामने आया कि सीएमएचओ डॉ उपाध्याय ने 16 नवंबर तक 31 में से केवल 6 स्वास्थ्य संस्थाओं में ही मरम्मत कार्य पूरा कराया है। बाकि 25 में काम पूरा नहीं हुआ।
आदेश में यह भी कहा गया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान डॉ उपाध्याय इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री को संतोषजनक कुछ ज्यादा बता भी नहीं सके। इस कारण डॉ उपाध्याय को सीएमएचओ पद से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल रखा गया है।