10 Senior IPS Officers Empanelled For IG Rank At Centre:1995 से 2001 बैच के है ये अफसर

793
DPC For IPS Promotion:

10 Senior IPS Officers Empanelled For IG Rank At Centre:1995 से 2001 बैच के है ये अफसर

10 Senior IPS Officers Empanelled For IG Rank At Centre:1995 से 2001 बैच के है ये अफसर
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 1995 से 2001 बैच के 10 Senior IPS अधिकारियों को भारत सरकार में IG या इसके समान रैंक के लिए Empanelled कर दिया है।

ये अधिकारी हैं: तमिलनाडु की 1995 बैच की बाला नागा देवी, असम कैडर के 1998 बैच के अनुराग अग्रवाल, हिमाचल प्रदेश के 1998 बैच के दिनेश कुमार यादव, केरला कैडर के 1998 बैच के गोपेश अग्रवाल,महाराष्ट्र कैडर के 2000 बैच के केएम मल्लिकार्जुन प्रसन्ना, नागालैंड कैडर के 2000 बैच के एसआर सरवनन, यूपी कैडर के 2000 बैच के प्रशांत कुमार, तमिलनाडु कैडर के 2001 बैच के टी एस अंबू, राजस्थान कैडर के 1998 बैच के आलोक कुमार वशिष्ठ और यूपी केडर की 1998 बैच की पद्मजा चौहान।

बता दें कि कल ही केंद्र सरकार ने 2002 और 2003 बैच के 33 IPS अधिकारियों को भी IG रैंक में इंपैनल्ड किया है।