श्री महाकाल मंदिर में कल से मोबाईल ले जाना होगा प्रतिबंधीत

650

श्री महाकाल मंदिर में कल से मोबाईल ले जाना होगा प्रतिबंधीत

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । विश्वप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के मंदिर परिसर में कल 20 दिसंबर से मोबाइल लेकर जाने पर प्रतिबंध सख़्ती के साथ लागू हो जाएगा । इसके बाद बाबा महाकाल के मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं सहित वीवीआइपी भक्तगणों, अधिकारीगणों एवं पुजारी पुरोहितगणों को भी मोबाईल फोन मंदिर में ले जाने की अनुमति नहीं होगी । जबकि श्रद्धालुगण श्री महाकाल लोक कॉरिडोर में मोबाईल अपने साथ रख सकेंगे ।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि प्रबंध समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अब दिनांक 20 दिसंबर से यह व्यवस्था लागू की जा रहीं है । फिलहाल श्रद्धालुओं के मोबाइल क्लाक रूम में रखवाने के बदले किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। मगर आगामी दिनों में मंदिर समिति की बैठक में निर्णय लेकर इस व्यवस्था के लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया जायेगा । श्रद्धालू या तो बिना मोबाइल लिए दर्शन करने मन्दिर आए, या फिर उन्हें इस प्रक्रिया से गुजरकर ही दर्शन के लिए प्रवेश लेना होगा । इसके लिए मंदिर के तीनो प्रवेश मार्गो जिनमें प्रमुख मानसरोवर प्रवेश द्वार, प्रशासनीक कार्यालय के सामने स्थित प्रवेश द्वार एवं गेट नंबर 4 पर श्रद्धालुओं से मोबाइल रखवाने हेतू क्लाक रूम की व्यवस्था की गई है, व्यवस्था अनुसार क्लॉक रूम में मोबाइल जमा कराने वाले श्रद्धालु का फोटो खिचा जायेगा एवं क्यूआर कोड वाला टोकन दिया जाएगा, दर्शन करके वापस लौटने पर श्रद्धालू को यही टोकन दिखाने पर ही मोबाईल वापस मिलेगा ।

श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद से हर दिन महाकाल मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, ऐसे में साल 2022 का अंत और दिसंबर की छुट्टियां होने के कारण माह के अंत में श्रद्धालुओं की संख्या अधिकतम होने के कयास लगाए जा रहे है, जिसके चलते मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर से महाकाल मंदिर में गर्भगृह और नंदी हाल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की व्यवस्था दी है।

स्कूलों में क्रिसमस डे को लेकर छुट्टियां शुरू हो रही हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अभी से बढऩा शुरू हो गई है। यही वजह है कि शनिवार रविवार को लगभग 4 लाख से अधिक भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। लड्डू प्रसादी के काउंटर पर भी बड़ी लंबी कतार देखी गई, वहीं मंदिर प्रांगण में मौजूद सिद्धि विनायक, भद्रकाली, ओंकारेश्वर, नवग्रह मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ नजर आई।

जानकारी के अनुसार महाकाल मंदिर में प्रतिदिन 2 लाख से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं, श्रद्धालुओं को अभी महाकाल लोक का भ्रमण करते हुए बाबा महाकाल के दर्शन करने में लगभग 2 घंटे का समय लग रहा है, ऐसे में श्रद्धालुओं की लंबी लंबी लाइन अभी से लगने लगी है, श्रद्धालुओं की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है, इसी कारण 25 दिसंबर से गर्भगृह प्रवेश में प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है ।