
चलती लोकल ट्रेन से फेंका विसर्जन का नारियल, पैदल जा रहे युवक को जाकर कनपट्टी पर लगा, हुई मौत!
लोकल ट्रेनों से लेकरमल्टी स्टोरी बिल्डिंग्स में अक्सर ऐसे हादसे सामने आते रहते हैं, जहां छोटी सी लापरवाही अक्सर जानलेवा बन जाती है. हमने सोसायटी की बालकनी की दीवार पर रखे गमले या अन्य सामान नीचे चलते लोगों पर गिर जाते हैं, या कुछ सामान नीचे फेंक दिया जाता है और दर्दनाक घटनाएं हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र के नाइगांव इलाके में हुआ, जहां चलती लोकल ट्रेन से किसी ने नारियल फेंका, जो सीधे एक शख्स के सिर पर लगा और वो घायल हो गया. बाद में युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोग बताते हैं कि नाइगांव-भायंदर और वैतरना-विरार के बे ब्रिज पर अक्सर यात्री पूजा-पाठ के बाद नारियल, पानी और मूर्तियां चलते लोकल से नीचे फेंकते हैं। कई बार ये सामान पुल पर चल रहे पैदल यात्रियों पर गिर जाता है और हादसे हो जाते हैं.
महाराष्ट्र के पालघर जिले में भयंदर क्रीक पुल से गुजर रही एक लोकल ट्रेन में से लापरवाही से फेंके गए नारियल की चपेट में आने से 31 वर्षीय एक पैदल यात्री की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह भयंदर क्रीक ब्रिज पर गुजर रही एक ट्रेन से नारियल फेंका गया था, यह नारियल निर्माल्य था जिसे जल में विसर्जित करने के लिये फेंका गया था। उन्होंने बताया कि मरने वाले युवक की पहचान संजय दत्ताराम भोयर के रूप में हुई है। वह काम पर जाने के लिए रेलवे पुल से गुजर रहे थे।





