गंदगी करने वाले शराब दुकान संचालक पर 1 हजार का जुर्माना!

467

गंदगी करने वाले शराब दुकान संचालक पर 1 हजार का जुर्माना!

 

रतलाम 15 जून । शहर की स्टेशन रोड़ स्थित शराब दुकान संचालक द्वारा कचरा एवं गंदगी करने पर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देश पर 1 हजार रुपए का जुर्माना कर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना करने की हिदायत दी गई।

जुर्माने की कार्यवाहीं झोन प्रभारी विनय चौहान, दरोगा प्रेमचन्द्र फतरोड़, रवि चैनाल, रवि टाक, कृष्णा बैरागी ने की।