AAP’s Raid in Vigilance : सतर्कता दफ्तर में ‘आप’ का देर रात छापा!

यह घुसपैठ सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने जैसी कार्रवाई!

596

AAP’s Raid in Vigilance : सतर्कता दफ्तर में ‘आप’ का देर रात छापा!

New Delhi : अधिकारियों के तबादले और पदस्थापना के दिल्ली सरकार को अधिकार देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आड़ में ‘आप’ पार्टी की सरकार ने सतर्कता दफ्तर (Vigilance office) का दफ्तर खोलकर ऐसी फाइलों को हासिल करने का अवैध काम शुरू कर दिया, जहां कथित सबूत हैं।

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ‘आप’ की सतर्कता दफ्तर (Vigilance office) में घुसपैठ सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने और उन्हें नष्ट करने जैसी कार्रवाई माना जा रहा है।

इस बात पर कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है जो कभी अरविंद केजरीवाल के दोस्त हुआ करते थे। उन्होंने अपनी बात को साबित करने के लिए एक दस्तावेज संलग्न किया कि अधिकारियों को रात में दरवाजा खोलने के लिए बुलाया गया था, जहां ऐसी फाइलें रखी जाती हैं।