‘आप’ के राज्यसभा सदस्य की एक्ट्रेस परिणीति से शादी की चर्चे

818

‘आप’ के राज्यसभा सदस्य की एक्ट्रेस परिणीति से शादी की चर्चे

पंजाब में ‘आप’ पार्टी के एक मंत्री की IPS अधिकारी से शादी की चर्चा जहां चौतरफा चल रही है वहीं इसी बीच आप पार्टी के एक और नेता राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा के फिल्म एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से शादी के चर्चे भी चटकारे लेकर सुने जा रहे हैं।

दरअसल गुरुवार को राघव और परिणीति को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था और इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

देखिये वीडियो-

इसके बाद से लगातार यह चर्चा चल रही है कि क्या राघव और परिणीति विवाह के बंधन में बंधेंगे?

इस बारे में जब राघव से बात की तो उन्होंने इस सवाल को टाल दिया। उन्होंने कहा कि आप मुझसे राजनीति के सवाल करें परिणीति के नहीं।

राघव से जब परिणीति से शादी करने के बारे में साफ साफ सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि आपको बताएंगे जब करेंगे तो?