आयुषी सोनी ने बच्चों के साथ गोसेवा कर मनाया जन्मदिन बांटी खुशियां!
Ratlam : वर्तमान परिवेश में बच्चो में शिक्षा के साथ संस्कारों का होना भी आवश्यक हैं, इसी बात को लेकर सृष्टि समाज सेवा समिति द्वारा गठित सामाजिक संस्था तेजस्वी दल के सदस्यों द्धारा ग्रीष्मकालीन अवकाश पर शहर में प्रति रविवार को संस्कार शिविर लगाया जाता हैं। संस्था के सक्रिय सतीश टाक ने बताया कि रविवार को पशु प्रेम, जीवदया सेवा के उद्देश्य से गौशाला भ्रमण कर बच्चों और उनके अभिभावकों ने हरी घांस, गुड खिला कर सेवा का महत्व बताया!
संस्था की सदस्य दिव्या श्रीवास्तव की मित्र आयुषी सोनी को जब गौमाता सेवा की सूचना मिली तो उन्होंने अपना जन्मदिन यादगार मनाने के लिए संस्था को बताया और गौसेवा के लिए संस्था के सदस्यों को प्रस्ताव रखा स्विकृती मिलने पर गौशाला पहुंचकर बच्चों के साथ गौसेवा कर अपनी खुशियां बांटी! इसके साथ ही संस्था की यशोदा टाक ने गौमाता की पूजा अर्चना कर सेवा लाभ लिया।
इस अवसर पर सृष्टि समाज सेवा समिति तेजस्वी दल सदस्य तनिष्का शर्मा, साक्षी मेहता, काजल टाक, यामिनी राजावत, ज्योति चौहान, पूजा पंकज टाक, ज्योति टाक सहित बच्चो के अभिभावक उपस्थित रहें।