आयुषी सोनी ने बच्चों के साथ गोसेवा कर मनाया जन्मदिन बांटी खुशियां!

जीवदया के उद्देश्य से गौशाला में घास, गुड खिलाकर बच्चों को बताया गोसेवा का महत्व! तेजस्वी दल ने बच्चों को गौशाला का भ्रमण कराया

617

आयुषी सोनी ने बच्चों के साथ गोसेवा कर मनाया जन्मदिन बांटी खुशियां!

Ratlam : वर्तमान परिवेश में बच्चो में शिक्षा के साथ संस्कारों का होना भी आवश्यक हैं, इसी बात को लेकर सृष्टि समाज सेवा समिति द्वारा गठित सामाजिक संस्था तेजस्वी दल के सदस्यों द्धारा ग्रीष्मकालीन अवकाश पर शहर में प्रति रविवार को संस्कार शिविर लगाया जाता हैं। संस्था के सक्रिय सतीश टाक ने बताया कि रविवार को पशु प्रेम, जीवदया सेवा के उद्देश्य से गौशाला भ्रमण कर बच्चों और उनके अभिभावकों ने हरी घांस, गुड खिला कर सेवा का महत्व बताया‌!

IMG 20240602 WA0067

संस्था की सदस्य दिव्या श्रीवास्तव की मित्र आयुषी सोनी को जब गौमाता सेवा की सूचना मिली तो उन्होंने अपना जन्मदिन यादगार मनाने के लिए संस्था को बताया और गौसेवा के लिए संस्था के सदस्यों को प्रस्ताव रखा स्विकृती मिलने पर गौशाला पहुंचकर बच्चों के साथ गौसेवा कर अपनी खुशियां बांटी! इसके साथ ही संस्था की यशोदा टाक ने गौमाता की पूजा अर्चना कर सेवा लाभ लिया।

IMG 20240602 WA0069

इस अवसर पर सृष्टि समाज सेवा समिति तेजस्वी दल सदस्य तनिष्का शर्मा, साक्षी मेहता, काजल टाक, यामिनी राजावत, ज्योति चौहान, पूजा पंकज टाक, ज्योति टाक सहित बच्चो के अभिभावक उपस्थित रहें।