Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai :अभिषेक और ऐश के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है

bollywood news

2441
Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai

Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai :अभिषेक और ऐश के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है

लोग अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को बॉलीवुड का आइडल कपल मानते हैं। बॉलीवुड के इस कपल को लेकर इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है, जो फैंस को निराश कर सकती है। मीडिया में फैल रही खबरों के अनुसार अभिषेक और ऐश के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह दावा किया जा रहा है कि इनके बीच तलाक तक की नौबत आ गई है।

गर आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्या हो गया है कि अभि-ऐश के बीच तलाक की नौबत आ गई है तो बता दें कि अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन बीते दिनों नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्चिंग इवेंट पर गई थीं। इस इवेंट पर ऐश के साथ अभि दिखाई नहीं दिए थे। इसी कारण ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

NMACC इवेंट में आराध्या संग पहुंचीं ऐश्वर्या राय, ट्रोल्स ने कहा- 'बच्ची का हेयरस्टाइल बदलो...'

बेटी आराध्या के साथ दिखी थीं ऐश्वर्या राय बच्चन
अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्चिंग इवेंट पर बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। ऐश और आराध्या की तस्वीरें भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थीं, जिन पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया था। जब आराध्या और ऐश की ये फोटोज इंटरनेट पर आई थीं तब लोगों ने यह सवाल किया था कि अभिषेक कहां हैं?

Aishwarya Rai ने बेटी Aaradhya के साथ दिए media को pose, Salman भी पहुंचे Event में! - Filmibeat

Raghav & Parinati : राघव-परिणीति की सगाई की तारीख तय! 

Apoorva Asrani Disclosed: Sushant Singh Rajput को पागल दिखाने की साजिश में लगा था बॉलीवुड