Abortion of Wife : दहेज़ नहीं लाने पर पत्नी का गर्भपात, पति फरार  

पुलिस ने सास के खिलाफ भी दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया!

569

Abortion of Wife : दहेज़ नहीं लाने पर पत्नी का गर्भपात, पति फरार  

Indore : खजराना इलाके में दहेज लोभी पति ने दहेज नहीं लाने पर पत्नी का जबर्दस्ती गर्भपात करवा दिया। पुलिस ने पति और सास के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद पति फरार हो गया। पुलिस ने महिला का मेडिकल भी करवाया।

नई बागड़ रानीपुरा निवासी रुखसार खत्री (28) ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी उस्मान गनी निवासी बाबा फरीद नगर से हुई थी। परिजन ने हैसियत के अनुसार दहेज दिया। शादी के कुछ महीने ठीक-ठाक तरीके से गुजरे इसके बाद पति उस्मान गनी और सास नजमा उसे मायके से दहेज लाने के लिए आए दिन मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

रुखसार ने आरोप लगाया कि दहेज नहीं लाने पर 2 अप्रैल 2016 को उसका जबर्दस्ती गर्भपात करवा दिया। उसे विटामिन की टेबलेट बताकर गर्भपात की गोली खिला दी। पुलिस ने धारा 498 ए 313 और दहेज प्रतिरोध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

एसआई मनीषा डांगी ने बताया कि रुखसार गनी नाम की महिला की शिकायत पर उसके पति उस्मान गनी, सास नजमा बी के खिलाफ धोखे से गर्भ गिराने और दहेज के लिए परेशान करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। पीड़िता ने मंगलवार को थाने में शिकायत की थी कि उसने विटामिन की टेबलेट बताकर पति ओर सास ने गर्भपात की गोलियां दे दी। इसके बाद उसे बहुत तेज दर्द हुआ और उसका दो माह का गर्भ गिर गया।

इस मामले में मायके के लोगो को पूरी बात बताई। मंगलवार को शिकायत होने के बाद उस्मान की तलाश में घर पर दबिश दी गई। लेकिन, वह नहीं मिला। पुलिस ने रुखसार का बुधवार को मेडिकल भी कराया है।